Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam832937

DDC Election 2020: श्रीनगर में BJP को जीत दिलाने वाले एजाज हुसैन को किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि आज आपसे मिलने की खुशी है क्योंकि हम अपने विकास के एजेंडे से जम्मू-कश्मीर में तब्दीली लाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्म निर्भर भारत' के सपने को पूरा करेंगे.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने जुमेरात को अपनी रिहाइश पर इंजीनियर एजाज़ हुसैन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एजाज़ हुसैन को सम्मानित भी किया. इस बात की जानकारी वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने खुद इंजीनियर एजाज अहमद के ट्वीट को री-ट्वीट कर दी. 

यह भी पढ़ें: हलाल या फिर झटका? अब रेस्टोरेंट के बाहर भी लिखना हुआ अनिवार्य, जानिए क्या है दलील

उन्होंने कहा कि आज आपसे मिलने की खुशी है क्योंकि हम अपने विकास के एजेंडे से जम्मू-कश्मीर में तब्दीली लाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्म निर्भर भारत' के सपने को पूरा करेंगे. 

Add Zee News as a Preferred Source

बता दें कि इस साल जम्मू और कश्मीर डिस्ट्रिक्ट डेवलमेंट काउंसिल (DDC) चुवाव में बीजेपी ने कुल 75 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें से श्रीनगर मे बीजेपी को तीन सीटें मिली थी. खोनमोह ( Khonmoh-II) सीट से इंजीनियर एजाज हुसैन की जीत हुई थी. बीजेपी की इस जीत में इंजीनियर एजाज अहमद ने अहम किरदार अदा किया था. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने वादी में 13 रैलियां भी की थी. 

यह भी पढ़ें: हीमोग्लोबिन की कमी से 6 साल की बच्ची की मौत, कहीं आप को भी नहीं ये लक्षण, जानिए समाधान

जम्मू और कश्मीर DDC चुवावों में जीत दर्ज करने के बाद एजाज ने कहा था, ''यह जीत बीजेपी की जीत है. प्रोपेगेंडा की हवा निकल गई. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्कीमों पर भरोसा जताया. यह एक पैगाम है कि कश्मीर में राष्ट्रवादी लोग पनप रहे हैं.'' इंजीनियर एजाज हुसैन भारतीय जनता पार्टी युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. साथ ही उन्हें पश्चिम बंगाल में पार्टी की युवा इकाई का इंचार्ज भी बनाया गया है.

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news