आलमी स्तर पर बढ़ते कोरोना वायरस के ख़ौफ के बाद CRPF ने मददगार के नाम से जन राहत मुहिम शुरू की है.जो गरीब और जरूरतमंद कुनबों के बीच जाकर राशन और खाने की चीज़ें मुहैया कराएगी.
Trending Photos
श्रीनगर : कोरोना वायरस से बचाव के लिए हिंदुस्तान लॉकडाउन हो गया लेकिन इसके साथ ही बढ़ गईं गरीबों की परेशानियां. जिसको दूर करने के लिए सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया है आलमी स्तर पर बढ़ते कोरोना वायरस के ख़ौफ के बाद CRPF ने मददगार के नाम से जन राहत मुहिम शुरू की है.जो गरीब और जरूरतमंद कुनबों के बीच जाकर राशन और खाने की चीज़ें मुहैया कराएगी.
ज़रूरतमंदों को राशन तक़सीम के दौरान आईजी विजय कुमार समेत सीआरपीएफ के शीर्ष रैंक के अधिकारी मौजूद थे. आईजी ने कहा कि ''मुल्क में इस तरह की किसी कठिन परेशानियों में सीआरपीएफ हमेंशा आगे है''. उन्होंने कहा कि हमारा मक़सद उन इलाकों तक पहुंचना है जहां लोग कोविड 19 से मुतास्सिर हैं साथ ही हम और हमारे लोग उन लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हैं जिनके पास इस परेशानी के वक्त में खाने के लिए कुछ भी नहीं है।
दहशतगर्दी को लेकर आईजी विजय कुमार ने कहा कि ''मिलिटेंसी में गिरावट आई है हालांकि पिछले कई दिनों से हो रही उग्रवादी घटनाओं से वो हताश हैं लेकिन हमारे जवान किसी भी तरह की दहशतगर्दी घटनाओं से निपटने के लिए तैयार हैं।
Watch Zee Salaam Live TV