राजनाथ सिंह मशरिकी लद्दाख में फॉरवर्ड पोस्ट शुमाली कमांड व लेह कोर कमांडर से हालात का जायजा लेंने के बाद आज ही जम्मू-कश्मीर भी पहुंचेंगे
Trending Photos
नई दिल्ली: हिंदुस्तान और चीन कशीदगी के दरमियान वज़ीरे दिफा (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) लद्दाख दौरे पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी हैं. अपने इस दो रोज़ा दौरे पर राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जाएंगे. वे LAC के साथ-साथ LoC का भी जायजा लेंगे.
#WATCH Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh inspects a Pika machine gun at Stakna, Leh. pic.twitter.com/MvndyQcN82
— ANI (@ANI) July 17, 2020
अपने इस दौरे के दौरान राजनाथ सिंह अपने लेह के स्टाकना पहुंचे हैं. सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पैरा ड्रापिंग मश्क की. इसके अलावा राजनाथ सिंह ने यहां पिका मशीन का भी टेस्ट किया और पैरा ड्रापिंग और स्कूपिंग हथियारों के भी गवाह बने.
Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh witnessing para dropping and scoping weapons at Stakna, Leh. pic.twitter.com/l5jDFEQ2Oo
— ANI (@ANI) July 17, 2020
राजनाथ सिंह मशरिकी लद्दाख में फॉरवर्ड पोस्ट शुमाली कमांड व लेह कोर कमांडर से हालात का जायजा लेंने के बाद आज ही जम्मू-कश्मीर भी पहुंचेंगे और LOC पर फौज की तैयारियों का जायज़ा लेंगे. राजनाथ सिंह श्रीनगर में पाकिस्तान बॉर्डर पर फॉरवर्ड इलाकों का दौरा भी करेंगे.
Ladakh: Troops of Indian Armed Forces carry out para dropping exercise at Stakna, Leh in presence of Defence Minister Rajnath Singh, Chief of Defence Staff General Bipin Rawat and Army Chief General MM Naravane. https://t.co/6k8PjTgKKq pic.twitter.com/qC5q03AYQ4
— ANI (@ANI) July 17, 2020
इससे पहले वज़ीरे दिफा राजनाथ सिंह ने ट्वीट के ज़रिए जानकारी देते हुए कहा था, 'मैं लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की दो रोज़ा दौरे पर लेह के लिए रवाना हो रहा हूं. मैं सरहदों पर हालात का जायज़ा लेने और इलाकों में तैनात फौज के जवानों के साथ बातचीत करूंगा.'
Zee Salaam LIVE TV