दो रोज़ा दौरे पर लद्दाख पहुंचे राजनाथ सिंह, साथ हैं CDS रावत और आर्मी चीफ नरवणे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam712861

दो रोज़ा दौरे पर लद्दाख पहुंचे राजनाथ सिंह, साथ हैं CDS रावत और आर्मी चीफ नरवणे

राजनाथ सिंह मशरिकी लद्दाख में फॉरवर्ड पोस्ट शुमाली कमांड व लेह कोर कमांडर से हालात का जायजा लेंने के बाद आज ही जम्मू-कश्मीर भी पहुंचेंगे

फोटो बशुक्रिया ANI
फोटो बशुक्रिया ANI

नई दिल्ली: हिंदुस्तान और चीन कशीदगी के दरमियान वज़ीरे दिफा (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) लद्दाख दौरे पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी हैं. अपने इस दो रोज़ा दौरे पर राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जाएंगे. वे LAC के साथ-साथ LoC का भी जायजा लेंगे. 

अपने इस दौरे के दौरान राजनाथ सिंह अपने लेह के स्टाकना पहुंचे हैं. सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पैरा ड्रापिंग मश्क की. इसके अलावा राजनाथ सिंह ने यहां पिका मशीन का भी टेस्ट किया और पैरा ड्रापिंग और स्कूपिंग हथियारों के भी गवाह बने.

राजनाथ सिंह मशरिकी लद्दाख में फॉरवर्ड पोस्ट शुमाली कमांड व लेह कोर कमांडर से हालात का जायजा लेंने के बाद आज ही जम्मू-कश्मीर भी पहुंचेंगे और LOC पर फौज की तैयारियों का जायज़ा लेंगे. राजनाथ सिंह श्रीनगर में पाकिस्तान बॉर्डर पर फॉरवर्ड इलाकों का दौरा भी करेंगे.

इससे पहले वज़ीरे दिफा राजनाथ सिंह ने ट्वीट के ज़रिए जानकारी देते हुए कहा था, 'मैं लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की दो रोज़ा दौरे पर लेह के लिए रवाना हो रहा हूं. मैं सरहदों पर हालात का जायज़ा लेने और इलाकों में तैनात फौज के जवानों के साथ बातचीत करूंगा.'

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;