शकील अहमद पर जिहाद के नाम पर नौजवानों को वरगलाने और उन्हें दहशतगर्द बनने के लिए उकसाने का इल्ज़ाम है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने जेहादी इनामुल के साथी शकील अहमद को जम्मू-कश्मीर के कठुआ से गिरफ्तार कर लिया है. शकील अहमद जिहादी इनामुल हक के लगातार राब्ते में था. शकील पर पाकिस्तानी हैंडलर्स से राब्ते रखने का भी इल्ज़ाम है.
शकील अहमद पर जिहाद के नाम पर नौजवानों को वरगलाने और उन्हें दहशतगर्द बनने के लिए उकसाने का इल्ज़ाम है. उसके आकाओं ने उसे इलाके में दहशतगर्दाना मॉड्यूल खड़ा कर नौजवानों को अपने साथ जोड़ने का काम दिया था. वह कई मोबाइल एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के ज़रिए पाकिस्तानी हैंडलर्स के राब्ते में भी था. यूपी एटीएस शकील को ट्रांजिट रिमांड पर कठुआ से लखनऊ लेकर पहुंची है.
इससे पहले यूपी एटीएस ने 18 जून को बरेली से इनामुल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 23 जून को जम्मू के रामबन से सलमान खुर्शीद को गिरफ्तार किया गया था. बरेली में एटीएस के हत्थे चढ़े अलकायदा एजेंट इनामुल हक से पूछताछ के बाद जेहादी सोच फैलाने वाले इस नेटवर्क का खुलासा हुआ था.
एटीएस के मुताबिक बरेली में बैठा इनामुल हक टेलीग्राम एक्स एप्लीकेशन के जरिए यूपी से लेकर बांग्लादेश तक के नौजवानों के राब्ते में था. एटीएस को इनामुल के पास से कट्टरता को फरोग़ देने वाले मैगज़ीन और उसके फोन में दहशतगर्दानी तंज़ीम अलकायदा से जुड़े कई वीडियो मिले थे.
Zee Salaam LIVE TV