जम्मू कश्मीर: 5 मार्च से होने वाले पंचायती इंतेख़ाबात मुल्तवी
Advertisement

जम्मू कश्मीर: 5 मार्च से होने वाले पंचायती इंतेख़ाबात मुल्तवी

शैलेंद्र कुमार ने कहा, इंतेखाबात को सिक्योरिटी वुजूहात के चलते मुल्तवी किया गया है. उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी मामलों को लेकर महकमा दाखिला से मिली इत्तेला के बाद यह क़दम उठाया गया

फाइल फोटो...

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में 5 मार्च से होने वाले पंचायती इंतेखाबात को सिक्योरिटी वूजूहात के चलते मुल्तवी कर दिया है. जम्मू कश्मीर के चीफ इलेक्शन कमिश्नर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अगले 2 से 3 हफ्तों में इंतेखाबात के लिए फिर से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर में 12,500 से ज्यादा सीटों के लिए पांच मार्च से आठ मराहल में इंतेखाबात होने वाले थे. शैलेंद्र कुमार ने कहा, इंतेखाबात को सिक्योरिटी वुजूहात के चलते मुल्तवी किया गया है. उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी मामलों को लेकर महकमा दाखिला से मिली इत्तेला के बाद यह क़दम उठाया गया.

बता दें कि मंगल को सीईओ (Chief Election Commissioner) ने सभी जमाअतों के नुमाइंदों से इंतेखाबात के मद्देनज़र मुलाकात की थी. ये मुलाकात ऐसे वक्‍त हुई जब मेनस्ट्रीम के सियासी जमाअतों ने तनकीद की है कि उनके लीडरों को हिरासत में रखा गया है और उनको सियासी सरगरमियों को इजाज़त नहीं दी गई है.

Trending news