पाकिस्तानी गोलीबारी के खिलाफ बीएसएफ (BSF) के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तानी सेना को मुहतोड़ जवाब दिया
Trending Photos
श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है. जुमेरात की दार रात फिर जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलीबारी शुरू कर दी. जो कई घंटों चलती रही. गोलाबारी में शहरी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिस वजह से यहां के 6 मकानों को भारी नुकसान पहुंचा.
पाकिस्तानी गोलीबारी के खिलाफ बीएसएफ (BSF) के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तानी सेना को मुहतोड़ जवाब दिया.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्सेज़ की सख्त मुहिमों से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. यहां फौज, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर पिछले 4 दिनों में 6 दहशतगर्दों को मार गिराया है. सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने जुमेरात को दानिश नाम के एक दहशतगर्द को भी मार गिराया था. उससे बड़ी तादाद में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ था.
Zee Salaam LIVE TV