जम्मू-कश्मीर: सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने गिरफ्तार किए 3 मिलीटेंट्स, 5 लाख की नकदी बरामद
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने गिरफ्तार किए 3 मिलीटेंट्स, 5 लाख की नकदी बरामद

डीपीएल बांदीपोरा के सीनियर पुलिस सुप्रिटेंडेंट (एसएसपी) राहुल मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि बांदीपुरा में एक दहशतगर्दाना फंडिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

जम्मू-कश्मीर: सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने गिरफ्तार किए 3 मिलीटेंट्स, 5 लाख की नकदी बरामद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सिक्योरिटी फोर्सेज़ को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां बुध के रोज़ तीन मिलीटेंट्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों मिलीटेंट्स दहशतगर्दाना फंडिंग में शामिल हैं और उनके कब्ज़े 5 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि तीनों मुल्ज़िम कश्मीर के उत्तरी ज़िलों में मुख्तलिफ तंज़ीमों के साथ काम कर रहे थे. 

 

पीएल बांदीपोरा के सीनियर पुलिस सुप्रिटेंडेंट (एसएसपी) राहुल मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि बांदीपुरा में एक दहशतगर्दाना फंडिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार किए गए मिलीटेंट्स में एक कुपवाड़ा, एक सोपोर और को एक बांदीपोरा का है. ये तीनों बांदीपुरा के मुख्तलिफ हिस्सों में दहशतगर्दाना फंडिंग की सगरमियों में शामिल थे. उन्होंने आगे बताया कि उनके कब्ज़े से करीब 5 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है. 

एसएसपी राहुल मलिक ने आगे बताया कि मुल्ज़िमीन के बैंक अकाउंट की भी जांच की गई है और उनके अकाउंट से भी 14 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कश्मीर के शुमाली हिस्सों में दहशतगर्दाना सरगरमियों में भी 9 लाख खर्च किए हुए हैं. एसएसपी ने बताया कि मुल्ज़िमीन के खिलाफ मुतअल्लिका दफआत के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news