मनोज सिन्हा ने लिया जम्मू-कश्मीर लेफ्टिनेंट गवर्नर के ओहदे का हलफ
Advertisement

मनोज सिन्हा ने लिया जम्मू-कश्मीर लेफ्टिनेंट गवर्नर के ओहदे का हलफ

बता दें कि मनोज सिन्हा ने 2019 में गाजीपुर से लोकसभा इंतेखाबात लड़ा था लेकिन सख्त मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 

फोटो बशुक्रिया ANI

नई दिल्ली: साबिक मरकज़ी वज़ीर मनोज सिन्हा ने आज जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) के ओहदे का हलफ ले लिया है. बुध की शाम गिरीश चंद्र मुर्मू के ज़रिए इस्तीफा देने का बाद इस ओहदे के लिए जुमेरात के रोज़ मनोज सिन्हा का नाम का ऐलान किया गया था.

बता दें कि मनोज सिन्हा ने 2019 में गाजीपुर से लोकसभा इंतेखाबात लड़ा था लेकिन सख्त मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वज़ीरे रेल रहने के दौरान उनके तरक्कियाती कामों की खूब चर्चा हुई थी. 

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 2017 असेंबली इंतेखाबात में बीजेपी को भारी जीत के बाद मनोज सिन्हा सीएम ओहदे की दौड़ में सबसे आगे थे. हालांकि, पार्टी की जानिब से योगी आदित्यनाथ का नाम आगे बढ़ाया गया.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news