17 जुलाई से दो दिन के लद्दाख दौरे पर जाएंगे राजनाथ सिंह, आर्मी चीफ भी होंगे साथ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam711907

17 जुलाई से दो दिन के लद्दाख दौरे पर जाएंगे राजनाथ सिंह, आर्मी चीफ भी होंगे साथ

जानकारी के मुताबिक, वज़ीरे दिफा राजनाथ सिंह 17 जुलाई को लद्दाख पहुंचेगें. इसके बाद वह जम्मू कश्मीर जाएंगे.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: वज़ीरे दिफा (Defence Minister) मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जाएंगे. जहां पर वो LAC के साथ-साथ LoC का दौरा करेंगे. इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी होंगे.

जानकारी के मुताबिक, वज़ीरे दिफा राजनाथ सिंह 17 जुलाई को लद्दाख पहुंचेगें. इसके बाद वह जम्मू कश्मीर जाएंगे. वज़ीरे दिफा चीन और पाकिस्तान सरहद पर फौजियों की तैयारियों और हालात का जायजा लेंगे.

बता दें कि हिंदुस्तान और चीन के दरमियान हुई झड़प के बाद राजनाथ सिंह को जुलाई के पहले हफ्ते में लेह दौरे पर जाना था लेकिन उनका दौरा अचानक से रद्द हो गया और वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी लेह पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने फौजियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया था और चीन को सख्त पैगाम देते हुए कहा था कि  तौसीपसंद (विस्‍तारवादी) ताकतें कभी कामयाब नहीं हुईं. वे मिट गईं. इस दौर में सिर्फ तरक्कीपसंद (विकासवादी) सोच ही आगे बढ़ सकती है.

पीएम मोदी ने कहा था कि तौसीपसंद का दौर खत्म हो चुका है. ये यह दौर तरक्कीपसंद का है. तरक्कीपसंद ही मुस्तकबिल की बुनियाद है. गुज़िश्ता सदियों में तौसीपसंद ने इंसानियत को बर्बाद करने की कोशिश की. जिसने भी तौसीपसंदी की, ऐसी ताकतें हमेशा खत्‍म हुई हैं.

Zee Salam Live TV

Trending news

;