पुलिस के एक तरजुमान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दहशतगर्दों की पहचान वसीम गनी, फारूक अहमद डार, मोहम्मद यासीन और अज़हरुदीन मीर के रूप में की गई है.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सिक्योरिटी फोर्सेज़ को एक बड़ी कामयाबी मिली है. इतवार को सिक्योरिटी फोर्सेज़ और पुलिस ने एक ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar E Taiba) के 4 दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है. इन दहशतगर्दों से हथियार, गोला-बारूद बरामद हुआ है. यह जानकारी कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट के ज़रिए दी है.
#Budgam police along with security forces arrests four #terrorist #associates linked with proscribed terror outfit #LeT. Incriminating materials including #arms & #ammunition recovered. Case registered. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 24, 2020
पुलिस के एक तरजुमान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दहशतगर्दों की पहचान वसीम गनी, फारूक अहमद डार, मोहम्मद यासीन और अज़हरुदीन मीर के रूप में की गई है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक यह लोग लश्कर-ए-तैयबा के दहशतगर्दों को साजोसामान और रिहाइश मुहैया कराने में शामिल थे.