बडगाम: सिक्योरिटी फोर्सेज़ को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के 4 दहशतगर्द किए गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam685864

बडगाम: सिक्योरिटी फोर्सेज़ को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के 4 दहशतगर्द किए गिरफ्तार

पुलिस के एक तरजुमान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दहशतगर्दों की पहचान वसीम गनी, फारूक अहमद डार, मोहम्मद यासीन और अज़हरुदीन मीर के रूप में की गई है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सिक्योरिटी फोर्सेज़ को एक बड़ी कामयाबी मिली है. इतवार को सिक्योरिटी फोर्सेज़ और पुलिस ने एक ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar E Taiba) के 4 दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है. इन दहशतगर्दों से हथियार, गोला-बारूद बरामद हुआ है. यह जानकारी कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट के ज़रिए दी है. 

पुलिस के एक तरजुमान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दहशतगर्दों की पहचान वसीम गनी, फारूक अहमद डार, मोहम्मद यासीन और अज़हरुदीन मीर के रूप में की गई है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक यह लोग लश्कर-ए-तैयबा के दहशतगर्दों को साजोसामान और रिहाइश मुहैया कराने में शामिल थे.

 

Trending news

;