Ahmadabad Demolition: गुजरात के अहमदाबाद में 8,500 मकानों पर बुलडोजर चला दिया गया है. अहमदाबाद नगर निगम ने अवैध कब्जे को हटाकर 2.5 लाख वर्ग मीटर की जमीन खाली कराई है.
Trending Photos
Ahmadabad Demolition: गुजरात के अहमदाबाद में चंदोला झील के किनारे बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान चलाया गया. एक ही दिन में 50 बुलडोजरों ने मिलकर लगभग 8,500 मकानों/संरचनाओं को तोड़ दिया और उन्हें ईंट के टुकड़ों में बदल दिया. इबादतगाहों लेकर पुलिस का कहना है कि उन्हें सम्मानपूर्वक हटाया जाएगा.
अहमदाबाद नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण हटाकर 2.5 लाख वर्ग मीटर की जमीन खाली कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान दूसरे दिन भी जारी है, जहां अब तक 99 फीसद अवैध ढांचे तोड़ दिए गए हैं और अब कुछ अवैध धार्मिक स्थलों को भी ध्वस्त करने की प्रक्रिया चल रही है.
अधिकारियों ने जनता से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है और कहा है कि सभी कार्यवाही अदालती आदेशों और नियमों के अनुसार की जा रही है, साथ ही प्रभावित लोगों को ऑप्शनल घर मुहैया कराने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. अहमदाबाद संयुक्त आयुक्त (क्राइम ब्रांच सेक्टर (2)) जयपाल राठौड़ ने बताया कि चंदोला झील के किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को अभियान चलाया जाएगा.
एक अधिकारी ने कहा, दूसरे फेज का काम शुरू हो चुका था. जितना अतिक्रमण था, उसका 99.9% हिस्सा तोड़ दिया गया है. अब कुछ संरचनाएं बची हैं जिन्हें सम्मानपूर्वक हटा दिया जाएगा. हमारा आपसे अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. नगर निगम की नीति के अनुसार जिन लोगों को मकान मिलना है, उनके फार्म ले लिए गए हैं.
पुलिस का कहना है कि उन्होंने 202 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. दूसरे फेज में हम बचे हुए अवैध कब्जे हटाएंगे. जब तक सभी अवैध निर्माण नहीं हट जाते, तब तक अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहेगा.