Akhtarul Islam on PM Modi: एआईएमआईएम लीडर अख्तरुल ईमान ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अपने खिताब के दौरान कहा कि मोदी मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं.
Trending Photos
Akhtarul Islam on PM Modi: AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान का कहना है कि पीएम मोदी मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं. उन्होंने यह बयान किशनगंज में एक रैली के दौरान दिया है. बता दें, वक्फ अमेंडमेंट लॉ वापस लेने की मांग को लेकर मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. आने वाले 20 अप्रैल को ज़िला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करने का प्लान है. जिसके लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों को इकट्ठा किया जा रहा है.
14 अप्रैल को किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड में अलग-अलग राजनैतिक एवं धार्मिक संगठनों के के जरिए वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रोग्राम के दौरान AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने पीएम मोदी के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि मुसलमानों के खून से पीएम नरेंद्र मोदी होली खेलना चाहते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जब हमारे युवा मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करते हैं तो उन्हें आतंकवादी करार दिया जाता है और जेल की सलाखों के पीछे भेजा दिया जाता है. बाबरी मस्जिद तोड़ने के बाद बीजेपी 288 सीटों पर पहुंची, इसीलिए वो समझ रही है कि अच्छा काम करने से वो नहीं जीतेगी.
अख्तरुल ने गोधरा कांड का भी जिक्र किया और कहा कि मुसलमानों की बेटियों की इज्जत उसकी मां के सामने लूटा गई, दूध पीते बच्चों को आग के अंगारों में फेंक दिया गया. बिलकिस बानो का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी बहन बानो के साथ एक नहीं बल्कि दस दस लोगों ने बलात्कार किया.
अख्तरुल ईमान ने कहा कि तुम डर के कारण कुछ नहीं कहो इसीलिए नमाज के दौरान तुम्हारी टोपी तक उछाली जाती है. आर एस एस और बीजेपी डर का माहौल बना कर रखना चाहती है. लेकिन, हम डरेंगे नहीं. बता दें, वक्फ कानून के खिलाफ अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुआ है और कई जगह हिंसा के मामले भी सामने आए हैं. इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर कल यानी 16 अप्रैल को सुनावई होनी है.