AIUDF MLA Aminul Islam detained: एआईयूडीएफ (AIUDF) विधायक अमीनुल इस्लाम को नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया है. उन्होंने पहलगाम हमले के बाद एक बयान दिया था, जिसके बिनाह पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.
Trending Photos
AIUDF MLA Aminul Islam detained: नगांव जिले की पुलिस ने बुधवार को बताया कि पहलगाम आतंकी हमले पर दिए गए बयान को लेकर एआईयूडीएफ (AIUDF) विधायक अमीनुल इस्लाम को नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. नगांव के एसपी स्वप्ननील डेका ने बताया, हमने अमीनुल इस्लाम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत नगांव जेल में हिरासत में लिया है."
इससे पहले, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर अमीनुल इस्लाम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर पीएम मोदी औप पहलगाम अटैक को लेकर टिप्पणी की थी. इसी के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. अब उन पर एनएसए लगा है.
1 मई को, असम पुलिस ने AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम सहित 36 लोगों को पाकिस्तान समर्थक बयान देने और सोशल मीडिया पर ऐसी बातें फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. ये गिरफ्तारियां कई जिलों में की गई थीं. अमीनुल इस्लाम असम के धींग विधानसभा इलाके से विधायक हैं.
पुलिस ने बताया कि अमीनुल इस्लाम ने पब्लिक में भड़काऊ और गुमराह करने वाला बयान दिया, जिससे शांति भंग हो सकती थी. इस पर नगांव पुलिस स्टेशन में केस नंबर 347/25 दर्ज किया गया है. उन्हें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 152, 196, 197(1), 113(3), 352 और 353 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
असम पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि धींग विधायक अमीनुल इस्लाम के भड़काऊ बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और यह शांति व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता था उनके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.