Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2953879

Akhilesh Yadav के पेन गिफ्ट करने पर क्या बोले आज़म खान? बताया, अलामत

Azam Khan meet Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने आज़म खान को तोहफे में एक पेन दिया है. जिसके बाज सपा सीनियर लीडर का रिएक्शन सामने आया है, और उन्होंने इसे रामपुर की मज़लूम जनता के साथ जोड़कर देखा है.

Akhilesh Yadav के पेन गिफ्ट करने पर क्या बोले आज़म खान? बताया, अलामत

Azam Khan meet Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने आज़म खान को तोहफे में एक पेन दिया है, जिस पर अब दिग्गज लीडर का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि यह एक पेन नहीं है, बल्कि एक अलामत है, एक सिंबल है. उन्होंने आगे कहा ये पेन यह बताता है कि यहां रामपुर की पहचान चाकू से बनेगी या फिर कलम से बनेगी.

इन लोगों के हाथ में भी आएगा कलम

आज़म खान ने आगे कहा जो लोग फावड़ा चलाते हैं, अमीरों की कोठिया बनाते हैं, मोटर साइकिल सही करते हैं और पंचर जोड़ते हैं कभी उनके हाथ में भी कलम आएगा. उनके बच्चे भी कभी स्कूल का मुंह देखेंगे. अखिलेश यादव के आने पर भी आज़म खान ने कहा कि अगर आप फिर यहां आएंगे तो लोग समझेंगे कि मैं नाराज़ हूं. इसलिए मैं आऊंगा, और मुझे जाना ही होगा.

मुझे लिखनी पड़ेगी किताब

आज़म खान से मीटिंग के बारे में एक लफ्ज में जवाब दिए जाने पर उन्होंने कहा कि चोरों को अपनी कहानी बताने के लिए पूरी किताब लिखनी पड़ती है. अपने पर बकरी और फरनीचर चोरी वाले इल्ज़ामों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि लोग ऐसे शख्स को वोट देते रहे, यह उनकी गलती है, मेरी नहीं. या फिर जिन्होंने ये इल्जाम लगाए उन्होंने अपना स्तर बता दिया. अगर इंतेकाम लेना था तो उसका भी  एक स्टैंडर्ड होता है. 

Add Zee News as a Preferred Source

आज़म खान सपा से नाराज़

बता दें, आज़म खान को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह अखिलेश यादव से नाराज हैं और मुमकिन है कि वह पार्टी छोड़ दें. हालांकि, इस बात से आज़म खान ने इंकार किया था कि ऐसा कुछ नहीं है. अब अखिलेश यादव उनसे मिलने के लिए रामपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने फिर आने की बात कही थी. हालांकि आज़म खान ने ऐसा करने से इंकार कर दिया और उन्होंने कहा कि वह खुद अब उनसे मिलने के लिए जाएंगे.

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news