UP News: दहेज की लालच ने किया अंधा; दो बच्चों की मां निशा को तलाक देकर पति ने घर से निकाला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2767778

UP News: दहेज की लालच ने किया अंधा; दो बच्चों की मां निशा को तलाक देकर पति ने घर से निकाला

UP Dowry Case: अमरोहा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज के लोभी पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने अब इंसाफ के लिए कानून का सहारा लिया. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

 

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Amroha News Today: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में युवती की ससुराल वालों ने कथित दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं बाद में आरोपी पति ने पत्नी को तलाक भी दे दिया. अब इस मामले में पीड़िता ने आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. पूरा मामला अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सईदाबाद गांव की है, जहां गौहर अली ने पांच साल पहले अपनी बेटी निशा की शादी संभल जिले के थाना नखासा क्षेत्र स्थित फतेहपुर गांव के रहने वाले कासिम से की थी. निशा और कासिम का निकाह काफी भव्य तरीके से हुआ था.

निशा के घर वालों ने दावा किया कि शादी में कासिम को काफी दहेज दिया था. इसके बावजूद शादी के बाद जब निशा अपने ससुराल पहुंची तो वे लोग एक बार फिर दहेज की मांग करने लगे. इतना ही नहीं निशा पर अपने मायके से दहेज लाने का दबाव भी बनाने लगे. यह स्थिति अब भी बरकरार है जबकि निशा दो बच्चों की मां भी बन गई.  

पीड़िता निशा के जरिये जब ससुराल वालों की डिमांड का विरोध किया जाता था, तो वे उसके साथ कथित तौर पर मारपीट भी करते थे. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि निशा के ससुराल वाले उससे एक बाइक और प्लाट दिलाने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे. 

मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके कुछ दिनों पर निशा के पति ने तलाक देकर रिश्ता खत्म कर लिया. थकहार कर निशा ने अब कानून का सहारा लिया और कोतवाली पुलिस में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. 

दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक, प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताय कि पत्नी की शिकायत पर आरोपी कासिम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई और मामले में आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

Trending news

;