Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2958269

India-Afghanistan के रिश्तों पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी? सामने रखी कई अहम बातें

Asaduddin Owaisi on India Afghanistan relations: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर मुत्तकी के भारत आने के बाद कहा है कि हमें मैंने पहले भी कहा था कि तालिबान के साथ रिश्तें बेहतर होने चाहिए.

India-Afghanistan के रिश्तों पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी? सामने रखी कई अहम बातें

Asaduddin Owaisi on India Afghanistan relations: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर मुत्तकी इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है. उन्होंने भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों के फायदों के बारे में बात की है और साथ ही कहा है कि उन्होंने इस बात को लगभग 9 साल पहले ही कहा था. उस वक्त तालिबान सियासत में नहीं था.

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं भारत और अफगानिस्तान के बीच बाइलेट्रल रिलेश जो बेहतर हुए हैं उसका स्वागत करता हूं. मैंने तो 2016 में पार्लियामेंट में खड़े होकर कहा था कि तालिबान आएगा, आपको बात करनी चाहिए उससे. इस दौरान कई मीडिया और बीजेपी ने मुझे गालियां भी दी थीं. ये हमारे लिए काफी फायदे का सौदा है. हम जो ईरान में छाबार एयरपोर्ट बना रहे हैं, उसके जरिए हम अफगानिस्तान में जाएंगे. हम कैसे उस इलाके का इन्फ्लुएंस छोड़ देंगे चीन और पाकिस्तान के हाथों में?

रिपोर्टर के कहे जाने पर उन लोगों में काफी खामियां हैं, जिस पर ओवैसी ने कहा कि खामियांं तो किसमें नहीं हैं. हम उनके इंटरनल मैटर में क्यों दखल देंगे. मुझे ये देखना है कि मैं उस जगह को न खो दूं.

Add Zee News as a Preferred Source

पाकिस्तान का खौफ

ओवैसी ने पाकिस्तान के जरिए अफगानिस्तान पर की गई बमबारी का भी जिक्र किया. ओवैसी ने कहा कि उनका विदेश मंत्री यहां पर है और उधर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर बमबारी कर दी. चीन ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को बुलाकर मीटिंग की है, क्या हमारे लिए यह सही है?

ओवैसी ने कहा देश की सिक्योरिटी और जियोपॉलिटिक्स के लिए हमारा वहां रहना जरूरी है. मैं तो कहूंगा कि तालिबान के साथ फुल फ्लेज डिप्लोमेटिक रिलेशन होने चाहिए. जिस वक्त तालिबान आया, तो उन्होंने इंडिया से कहा कि जो आप मेडिकल फील्ड में एड दे रहे हैं, उसे जारी रखिए और कृपया इसे बंद मत कीजिए. हमने उसे बंद नहीं किया और हमारा अफगानिस्तान में बहुत बड़ा इनवेस्टमेंट है.

अफगानिस्तान में है भारत की गुडविल

ओवैसी ने कहा कि भारत की अफगानिस्तान में काफी गुडविल है. सिखों के हाथों में अफगानिस्तान का फॉरेन एक्सचेंज है. ये सब चीजें हमें देखनी पड़ेंगी और हम ऐसे अफगानिस्तान को छोड़ नहीं सकते हैं.

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news