Guwahati Fire Accident: असम की राजधानी गुवाहाटी में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सिलेंडर फटने की वजह से आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. आग की लपटों और धुएं को दूर से ही देखा जा सकता था. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
Trending Photos
Guwahati News Today: असम की राजधानी गुवाहाटी में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब गुरुवार (11 जून) को सिलेंडर फटने की वजह से एक मुस्लिम बाहुल्य बस्ती में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 20 घर जलकर खाक हो गए. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
यह घटना राजधानी गुवाहाटी के महानगर गांधी बस्ती इलाके की है. यहां गांधी बस्ती के अनु बरुआ रोड पर अचानक भीषण आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग फैलती चली गई. इस भीषण और भयावह आगजनी की चपेट में 20 घर आ गए. आग की वजह से घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया और कई परिवार बेघर हो गए हैं.
गांधी बस्ती के अनु बरुआ रोड पर जिस जगह आग लगी, वहां ज्यादातर मुस्लिम परिवार रहते हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग लगने की वजह सिलेंडर विस्फोट बताया जा रहा है. आग इतनी तेजी से फैली कि एक के बाद एक 9 सिलेंडरों में विस्फोट हुआ, जिससे लपटें और भी विकराल हो गईं और आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में कामयाब रही, लेकिन तब तक 20 घर पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे. यह आग इतनी भीषण थी कि दूर से लपटों को देखा जा सकता था. हादसे के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया.
इस घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है, हालांकि संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है. स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियां प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाने का काम कर रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के वजह पता नहीं चली है, सही वजह जांच के बाद ही सामने आएगी.
गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद की रिपोर्ट