Rampur News: रामपुर के सपा सांसद और सीनियर लीडर आजम खान के बीच विवाद गहराता जा रहा है. आजम खान कई जगहों पर मोहिबुल्लाह के खिलाफ बयानबाजी कर चुके थे अब इस मामले में सांसद का बयान आया है.
Trending Photos
)
Rampur News: रामपुर में सपा सांसद मोहीबुल्लाह नदवी और सीनियर नेता आज़म ख़ान के बीच चल रहा विवाद लगातार गहराता जा रहा है. आज़म ख़ान कई इंटरव्यू में नदवी पर तंज कस चुके हैं, वहीं अब नदवी ने भी पलटवार किया है. एक टीवी चैनल से बातचीत में मोहीबुल्लाह नदवी ने रामपुर नहीं आने के आरोप पर जवाब देते हुए कहा, "मेरे परिवार की सात पीढ़ियां रामपुर में बसी हैं, जबकि आज़म ख़ान के दादा बिजनौर से आए थे."
उन्होंने आगे कहा कि शायद यही वजह है कि मेरे बिजनौर सांसद से अच्छे संबंध हैं, लेकिन रामपुर सांसद को एंट्री नहीं दी जाती. मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. ऐसा हर किसी के साथ होता है, जिनका जुड़ाव अपने पुराने वतन से रहता है.
नदवी ने कहा कि पार्टी और अखिलेश यादव ने उन्हें मौका दिया, जनता ने पीडीए की विचारधारा को मौका दिया है. उन्होंने कहा कि जनता विचारधारा को चुनती है, किसी एक परिवार को नहीं. नदवी बोले,"जब कोई शालीनता को कमजोरी समझ लेता है, तब दिक्कत पैदा होती है. कोई मुझे रामपुर आने से नहीं रोक सकता."
आजम ख़ान के उस बयान पर भी नदवी ने जवाब दिया जिसमें कहा गया था कि ईद पर उनकी पत्नी तंजीम फ़ातिमा अकेली रोईं और कोई नहीं आया. इस पर नदवी ने कहा, "यह बयान बिल्कुल ग़लत है. मैंने तंजीन फ़ातिमा जी को संदेश भेजा था और मिठाई भी भेजी थी. उनसे आने के लिए भी पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अपने पति से पूछकर बताऊंगी, लेकिन फिर कोई जवाब नहीं आया."
नदवी ने आगे कहा, "हमने आज़म ख़ान के लिए दुआ की थी, और वह जेल से बाहर आए. दुख की बात है कि रिहाई के बाद उन्होंने अपने ही सांसद को निशाना बनाना शुरू कर दिया. मुझे गर्व है कि रामपुर की जनता ने एक आलिम को सांसद बनाया. कोई माने या न माने, इससे फर्क नहीं पड़ता, जनता ने मुझे चुना है.ठ