बहराइच में चला आस्था पर बुलडोजर; लक्कड़ शाह समेत 4 पीरों के दरगाह ध्वस्त
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2793321

बहराइच में चला आस्था पर बुलडोजर; लक्कड़ शाह समेत 4 पीरों के दरगाह ध्वस्त

UP Mazar Demolished: देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान योगी सरकार के निशाने पर हैं. सोमवार को योगी सरकार ने बहराइच में एक और सालों पुराने मजार को नेस्तानाबूद कर दिया. प्रशासन ने रातों रात कार्रवाई कर लक्कड़ शाह समेत तीन अन्य मजारों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. 

 

लक्कड शाह के मजार पर चला बुलडोजर
लक्कड शाह के मजार पर चला बुलडोजर

Bahraich Mazar News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार मस्जिद, मदरसे, ईदगाह, मजार और कब्रिस्तानों पर कार्रवाई कर रही है. विशेष तौर से यह कार्रवाई नेपाल बॉर्डर से सटे महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीर और पीलीभीत जिलों में की जा रही है. इन जिनों में अब तक 350 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय से जुड़े स्थलों पर कार्रवाई की गई है. 

इसी कड़ी में सोमवार (9 जून) को प्रदेश के बहराइच जिले में एक बार फिर सालों पुराने लक्कड़ शाह के मजार को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. जिला प्रशासन ने बहराइच जिले में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के संरक्षित क्षेत्र में स्थित लक्कड़ शाह बाबा की मजार और तीन अन्य मजारों को वन विभाग ने ध्वस्त कर दिया है.

सालों पुराने मजारों को लेकर प्रशासन ने दावा किया कि इनका निर्माण अवैध तरीके से किया गया था. यह कार्रवाई शनिवार रात भर चली, जिसमें सात बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल और वन विभाग के कर्मी मौजूद रहे. कथित अतिक्रमण हटाए जाने के बाद पूरे इलाके में पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) तैनात कर दी गई है और किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

बताया जा रहा है कि यह मामला थाना मुर्तिहा इलाके का है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ये मजारें सालों से कतर्नियाघाट सेंचुरी रेंज के कोर जोन क्षेत्र में अवैध रूप से बनी हुई थीं. लक्कड़ शाह बाबा की दरगाह पर हर साल एक दिवसीय मेला भी लगता था, जिसमें आसपास के जिलों के साथ दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में जायरीन मजार पर जियारत के लिए पहुंचते थे. हालांकि, कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी थी.

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह मजारें संरक्षित क्षेत्र में अवैध तरीके से बनाई गई थीं. इस इलाके में कई जानवर, पशु- पक्षी और दुर्लभ प्रजाति के पेड़ पौधे हैं. यह मजार जंगल के कोर एरिया में था. मौके पर लक्कड़ शाह की मजार के साथ चार मजारें थीं, जिसका नाम है चमन शाह, भंवर शाह और शहंशाह नाम के पीरों के मजार बने हुए थे. मौके पर स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए भारी संख्या पुलिस फोर्स तैनात किया गया था, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें: गाजा में इजरायल का नया खेल; फिलिस्तीनियों के कत्लेआम की वीडियो जारी कर रहा ये दावा

 

Trending news

;