कपड़े बदलने की भी नहीं मिली फुरसत, लुंगी में ही बांग्लादेश छोड़कर भागे पूर्व राष्ट्रपति हमीद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2756996

कपड़े बदलने की भी नहीं मिली फुरसत, लुंगी में ही बांग्लादेश छोड़कर भागे पूर्व राष्ट्रपति हमीद

Bengal News: बंगाल के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हमीद चुपचाप देश छोड़कर भाग गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने आनन फानन में देश छोड़ा है. यहां तक कि वह अपनी लुंगी  भी नहीं बदल पाए.

कपड़े बदलने की भी नहीं मिली फुरसत, लुंगी में ही बांग्लादेश छोड़कर भागे पूर्व राष्ट्रपति हमीद

Bengal News: ढाका पोस्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को छात्रों के नेतृत्व में हुए आंदोलन में गिराए जाने के नौ महीने बाद, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हमीद चुपचाप देश छोड़कर भाग गए हैं. बताया जा रहा है कि वे लुंगी पहनकर और व्हीलचेयर में बैठकर रात के अंधेरे में एयरपोर्ट पहुंचे थे.

सुबह 3:05 बजे की पकड़ी फ्लाइट

हमीद ने गुरुवार तड़के 3:05 बजे थाई एयरवेज की फ्लाइट पकड़ी. उनके साथ उनकी पत्नी, भाई और साले भी थे. एयरपोर्ट के एक सीसीटीवी कैमरे से ली गई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कभी ताकतवर रहे राष्ट्रपति को बेहद साधारण कपड़ों में भागते हुए दिखाया गया है.

हमीद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

हमीद दो बार बांग्लादेश के राष्ट्रपति रह चुके हैं और उन पर हत्या का मामला दर्ज है. लेकिन, जहां अवामी लीग के कई दूसरे नेता गिरफ्तार कर लिए गए या सीमा पार करते समय पकड़ लिए गए, वहीं हमीद को बिना किसी रोक-टोक के देश छोड़ने दिया गया.

एक एयरपोर्ट अधिकारी ने दी जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 34 और 102 के मुताबिक, किसी भी बांग्लादेशी नागरिक को यात्रा करने से नहीं रोका जा सकता जब तक कि कोर्ट से विशेष रूप से ऐसा कोई आदेश न हो. हमारे पास उन्हें रोकने या गिरफ्तार करने का कोई निर्देश नहीं आया था.

आवामी लीग के नेताओं के खिलाफ एक्शन

शेख हसीना के 5 अगस्त के आंदोलन के बाद भारत भाग जाने के बाद, अवामी लीग के कई सीनियर नेताओं को या तो जेल भेजा गया या वे लापता हो गए. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत में पनाह ली हुई है. अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में चल रही है, जिनके खिलाफ कई तरह के इल्जाम लग रहे हैं.

Trending news

;