हिन्दू लड़कियां ही नहीं, लड़के भी बेहद मासूम; निलोफर पर लगा श्रेया बनकर लव जिहाद करने का इल्ज़ाम!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2766651

हिन्दू लड़कियां ही नहीं, लड़के भी बेहद मासूम; निलोफर पर लगा श्रेया बनकर लव जिहाद करने का इल्ज़ाम!

MP Love Jihad Case: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक युवक पर आदिवासी महिला को जबरन साथ ले जाने के आरोपों के बीच पीड़िता के परिजनों ने थाने का घेराव कर जमकर बवाल काटा. इसी तरह राजधानी भोपाल में हिंदू युवक ने मुस्लिम युवती के साथ चार बिताने के बावजूद उस पर लव जिहाद के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

 

एमपी दो कथित लव जिहाद केस पर उठ रहे सवाल
एमपी दो कथित लव जिहाद केस पर उठ रहे सवाल

Bhopal News Today: मध्य प्रदेश के भोपाल से कथित लव जिहाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शेखर नाम के युवक का दावा है कि उससे एक युवती ने जबरन शादी की और फिर उसका सेक्सुल हरासमेंट किया. युवक ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना की एक सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रही है.

दरअसल, भोपाल के रहने वाले शेखर का आरोप है कि एक युवती ने उसको लव जिहाद में फंसाया. इतना ही नहीं युवक का दावा है कि बदमाशों ने उसका अपहरण कर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया. आरोप है कि युवती के दबाव में आकर युवक शेखर ने उससे शादी कर ली. शेखर से शादी के बाद युवती ने अपना नाम नीलोफर से बदलकर श्रेया कर लिया. 

हाईवोल्टेज ड्रामे की वीडियो वायरल

युवक जब दूसरी शादी करने जा रहा था, इसी दौरान युवती ने बीच सड़क पर रोककर जमकर हंगामा किया. हाई वोल्टेज ड्रामे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे युवक के किसी करीबी ने शूट किया है. इसमें युवती को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं चार साल से शेखर के साथ रही, इसके लिए धर्म भी बदला लेकिन अब मैं दूसरी शादी नहीं होने दूंगी. युवती आगे कहती है कि मैंने दीदी (शेखर की बहन) से बातचीत कर बहुत समझाया था, लेकिन वह नहीं मानी.

मिली जानकारी के मुताबिक, नीलोफर और शेखर की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई थी. शेखर से शादी के बाद नीलोफर ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम श्रेया कर लिया. युवती ने अपने डॉक्यूमेंट में भी नाम बलदकर श्रेया कर लिया है. युवती का दावा है कि वह शेखर के साथ बीते 4 साल से है और इसकी वजह से उसने अपना धर्म भी बदल लिया है. 

सवालों के घेरे में युवक के आरोप

इसके उलट अब युवक ने ही युवती पर सेक्सुल हरासमेंट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि एक दूसरी वीडियो में दोनों हिंदू रीति रिवाज से शादी करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. फिलहाल युवक ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. वायरल वीडियो में युवक और युवती में कहासुनी को देख और सुनकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. 

रतलाम में हिंदू- मुस्लिम की कोशिश

इसी तरह का एक और मामला मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से सामने आया है. जहां रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र में मुस्लिम युवक पर एक शादीशुदा आदिवासी महिला को कथित तौर पर धमकाकर अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान रफीक शेख के रुप में हुई है. 

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी रफीक को राजस्थान से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. महिला ने आरोपी युवक पर रेप के भी आरोप लगाए हैं, जिसके बाद अब पुलिस ने मामले में रेप की धाराएं भी जोड़ी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी से पहले रफीक से जान-पहचान थी, लेकिन शादी के बाद उसने बातचीत बंद कर दी थी. 

महिला के परिजनों ने काटा बवाल

इसके बाद रफीक लगातार महिला को परेशान करता रहा और जबरन उस पर अपने साथ चलने का दबाव बनाता रहा. दावा है कि डर की वजह से महिला कुछ कह नहीं पा रही थी, लेकिन जब रफीक जबरन उसे साथ ले जाने और जान से मारने की धमकी देने लगा तो उसने इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
 
महिला के परिजनों आरोपी के संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. इसको लेकर सोमवार को उन्होंने बाजना थाने का घेराव भी किया और बाजार भी बंद करा दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया है. युवक पर दूसरी महिलाओं के साथ गलत काम करने और धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप लगे हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. 

Trending news

;