BJP के मंत्री का Colonel Sofia पर विवादास्पद बयान, लोग ले रहे आड़े हाथों
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2756912

BJP के मंत्री का Colonel Sofia पर विवादास्पद बयान, लोग ले रहे आड़े हाथों

BJP Leader on Colonel Sofia: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मिलिट्री की सीनियर अधिकारी का मज़हब खोजकर आतंकियों के साथ जोड़ने का काम किया है.

BJP के मंत्री का Colonel Sofia पर विवादास्पद बयान, लोग ले रहे आड़े हाथों

Colonel Sofia: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और मध्य प्रदेश के जनजातीय मामलों के मंत्री कुवंर विजय शाह ने सेना की सीनियर अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने पहलगाम के आतंकियों की ज़ात निकालकर सोफिया कुरैशी को मज़हब से जोड़ने की कोशिश की है.

बीजेपी के मंत्री ने क्या कहा?

मंगलवार, 13 मई को, पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए मंत्री विजय शाह ने कहा,"जिन लोगों ने हमारी बेटियों को विधवा किया, उनको सबक सिखाने के लिए हमने उन्हीं की समाज की एक बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजा." सरकारी कार्यक्रम में दिए गए भाषण के एक वीडियो में विजय शाह यह भी कहते दिखे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र उनकी पैंट तो खोलकर नहीं देख सकते थे. लेकिन, उन्होंने उन्हीं के समाज की बेटी को उनके सामने खड़ा कर दिया.

विजय शाह कहते हैं,"जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़ा थे, उन्हीं कटे-पिटे लोगों की, उन्हीं के बहन बेटियों के जरिए ऐसी की तैसी कराई है. उन्होंने हिंदुओं को कपड़े उतारकर मारा, मोदी जी ने उनके समाज की बेटियों को उनकी ऐसी की तैसी करने के लिए भेज दिया."

उन्होंने कहा,"मोदी जी ऐसा नहीं कर सकते थे. इसलिए उन्होंने उन्हीं की बिरादरी की एक बहन को भेजा, ताकि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारी ही एक बहन आए और तुम्हें बेनकाब करे. मोदी जी ने कहा था कि भारत दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारेंगे." विजय शाह के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया। कई लोगों ने इसे महिलाओं और सेना का अपमान बताया.

मंत्री के बयान पर भारी विवाद

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हाफ़िज़ ने कहा कि मंत्री विजय शाह का बयान बेहद आपत्तिजनक और साम्प्रदायिक है. उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया गया बयान बेहद शर्मनाक है. कांग्रेस मांग करती है कि उन्हें तुरंत मंत्री पद से हटाया जाए. वे पहले भी महिलाओं के खिलाफ गलत बयानबाजी कर चुके हैं."

विजय शाह ने दी सफाई

अपने इस बयान पर विजय शाह ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे बयान को गलत संदर्भ में ले रहे हैं. मेरा मतलब ऐसा नहीं था. वह (कर्नल कुरैशी) मेरी बहन जैसी हैं और उन्होंने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. बता दें, कर्नल सोफिया कुरैशी ने वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ मिलकर ऑपरेशन "सिंदूर" की जानकारी मीडिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दी थी. यह ऑपरेशन 7 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाया गया था.

Trending news

;