UP Bulldozer Action News: देश 'ऑपरेशन सिंदूर' का जश्न मना रहा था, वहीं UP में 600 से ज़्यादा अवैध मदरसे, मस्जिदें और दरगाहें गिरा दी गईं. जानें किन-किन जिले में बुलडोजर एक्शन हुआ है.
Trending Photos
UP Bulldozer Action: पहलगाम टेरर के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था और भारत के इस हमले में कम से कम 100 दहशतगर्द मारे गए थे. इस मौके पर देश 'ऑपरेशन सिंदूर' का जश्न मना रहा था. वहीं, भारत के एक राज्य उत्तर प्रदेश में कथित अवैध मदरसों, मस्जिदों, दरगाहों और ईदगाहों पर लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा था. यहां पिछले दो हफ्तों में 600 से ज़्यादा मदरसे, मस्जिद और दरगाह ढहाए जा चुके हैं.
पिछले हफ़्ते 14 तक राज्य के कई जिलों में कम से कम 225 मदरसे, 30 मस्जिद, 25 दरगाह और 6 ईदगाहों पर बुलडोजर चलाया गया. यह कार्रवाई सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, महराजगंज लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और बहराइच में हुई. अभी भी अवैध धार्मिक स्थलों पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है.
नेपाल से सटे इलाकों में भी चला बुलडोजर
भारत नेपाल सीमा से सटे श्रावस्ती जिले में बड़ी कार्रवाई की गई. यहां कम से कम 118 धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलाया गया, जिसमें 110 मदरसे, 1 मस्जिद, 5 मजार और 2 ईदगाह शामिल हैं. इन सभी धार्मिक स्थलों को सरकार ने अवैध माना था, इसलिए इन सभी धार्मिक स्थलों को ध्वस्त कर दिया गया. अब भी सरकार ने डीएम को आदेश दिए हैं कि जिले में मौजूद अवैध धार्मिक स्थलों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. यानी आने वालों दिनों में और भी कथित अवैध धार्मिक स्थलों को गिराया जा सकता है.
30 मस्जिद, 225 मदरसे, 25 मजार और 6 ईदगाह हो को अवैध बताकर चलाया गया बुलडोजर।
नेपाल से सटे जिलों महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत में अवैध निर्माण के नाम पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। pic.twitter.com/6PLOcQ4FOJ
— The Muslim (@TheMuslim786) May 18, 2025
महराजगंज में कितने मदरसों पर चले बुलडोजर
वहीं, महराजगंज में भी योगी सरकार के आदेश के बाद कथित अवैध धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. 14 मई को जिले के फरेंदा तहसील के सेमरहनी गांव और नौतनवा के जुगौली गांव में अवैध मदरसों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी. महराजगंज में 29 मदरसे, 9 मस्जिद, 7 मजार और 1 ईदगाह पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। इन सभी मदरसों को पिछले हफ्ते ध्वस्त कर दिया गया था.
इन जिलों में बुलडोजर एक्शन
इसी तरह सिद्धार्थनगर में भी 35 मदरसा और 9 मस्जिदों को योगी सरकार ने गिरा दिया. साथ ही बलरामपुर जिले में भी धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. यहां भी 30 मदरसा, 10 मजार और 1 ईदगाह को गिरा दिया गया. वहीं, बहराइच में 13 मदरसा, 8 मस्जिद, 2 मजार और 1 ईदगाह पर भी बुलडोजर एक्शन हुआ है. लखीमपुर खीरी में 8 मदरसा, 2 मस्जिद, 1 मजार और 1 ईदगाह को गिरा दिया गया है. वहीं, पीलीभीत जिले में भी बुलडोजर एक्शन हुआ है. यहां 1 अवैध मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन हुआ.