Chhapra Mob Lynching को पुलिस ने दिया आपसी विवाद का रूप, Video ने खोली दावे की पोल!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2759273

Chhapra Mob Lynching को पुलिस ने दिया आपसी विवाद का रूप, Video ने खोली दावे की पोल!

Chhapra News: बिहार के छपरा में दिनदहाड़े जाकिर कुरैशी की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. वायरल वीडियो ने पुलिस के दावों पर सवाल खड़े कर दिए. जानिए पूरी घटना और अब तक की कार्रवाई.

Chhapra Mob Lynching को पुलिस ने दिया आपसी विवाद का रूप, Video ने खोली दावे की पोल!

Chhapra Mob Lynching: बिहार के छपरा में भीड़ ने 11 मई को दिनदहाड़े जाकिर कुरैशी नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस बीच छपरा पुलिस इसे आपसी विवाद बताकर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन इस घटना के वायरल वीडियो ने पुलिस के दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ जाकिर कुरैशी की बेरहमी से पिटाई कर रही है. इस दौरान एक महिला पीड़ित को भीड़ से बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन भीड़ महिला को डांटकर भगा रही है. अब यह वीडियो वारयल होने के बाद पुलिस और बिहार के कानून व्यवस्था पर सावल खड़े कर दिए हैं. 

पीड़ित पक्ष का कहना है कि जाकिर कुरैशी और नेहाल कुरैशी पर पंकज कुमार और मिंटू राय ने पशु चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर मॉब लिंचिंग की गई, जिससे जाकिर कुरैशी बुरी तरह जख्मी हो गया और अस्पताल जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था. अस्पताल पहुंचने के बाद जाकिर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. जबकि मृतक के भाई नेहाल कुरैशी भी बुरी तरह से जख्मी हो गया था और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

पुलिस पर संगीन इल्जाम
वहीं, इस मामले को लेकर बिहार के स्थानीय पत्रकार शम्स सिद्दीकी ने कहा कि छपरा पुलिस की भूमिका बेहद शर्मनाक है और निंदनीय है. इस जघन्य अपराध को आपसी विवाद बताना न सिर्फ पीड़ित पक्षों के जख्मों में नमक छिड़कने जैसा है, बल्कि समाज में अपराधियों के हौसला भी बढ़ाता है. प्रशासन को इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि आने वाले दिनों में भीड़तंत्र का खेल खत्म हो और जाकिर जैसे दूसेर लोग भीड़तंत्र का शिकार न बनें.

इन घाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि यह घटना 11 मई 2025 को छपरा के खनुआ मोहल्ले में दो पक्षों में लड़ाई हुई है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को दो लोगों को लाठी-डंडों से पिटाई की, जिससे जाकिर कुरैशी और नेहाल कुरैशी बुरी तरह से जख्मी हो, जिसके बाद दोनों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान जाकिर की मौत हो गई. जबिक नेहाल का इलाज अभी भी जारी है. इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ छपरा के नगर थाने में बीएनएस की धारा 126(2)/115(2)/125(बी)/109/103(1)/352/351(2)/3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यह मुकदमा जख्मी नेहाल कुरैशी के बयान के आधार पर दर्ज हुआ है. 

2 मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने यह भी बताया है कि इस मामले में दो मुख्य आरोपी पंकज और मिंटू राय को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. जल्द ही बाकी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने आगे यह भी कहा कि दोनों मुख्य आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और दोषियों को जल्दी ट्रायल के जरिए सजा दिलाई जाएगी. 

Trending news

;