Darbhanga Mayor on Holi and Juma: दरभंगा की मेयर अंजुम आरा का बयान काफी वायरल हो रहा है. उनका कहना है कि जुमा के मद्देनजर होली को कुछ घंटों के लिए रोक देना चाहिए.
Trending Photos
Darbhanga Mayor on Holi and Juma: जुमा और होली का मुद्दा गर्माया हुआ है और इस पर अलग-अलग बयान आ रहे हैं. अब दरभंगा की मेयर ने सलाह दी है कि जुमा के मद्देनजर होली को डेढ़ घंटे तक रोका जाए. दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा का कहना है कि नमाज का वक्त को फिक्स है, और उसे बदला नहीं जा सकता है, ऐसे में होली को डेढ़ घंटे के लिए रोका जाना चाहिए.
एक बैठक के दौरान, डीएम ने लोगों से गुजारिश की है कि वह किसी को भी जबरदस्ती रंग न लगाएं और सभ्य तरह से होली मनाएं. उन्होंने बताया कि डीजे और अश्लील गानों पर रोक लगाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में अंजुम आरा भी मौजूद थीं, लेकिन वह बीच में ही बाहर आ गईं.
मीडिया से खिताब करते हुए अंजुम आरा ने कहा कि जहां भी आपको ज़रा सा कुछ लगे तो आप प्रशासन की मदद लें, ताकि कोई भी दुर्घटना होने से बच सके. साढ़े 12 बजे से 2 बजे के बीच होली को रोका जाए. नमाज के लिए डेढ़-दो घंटे का ब्रेक होना चाहिए. क्योंकि जुमा के वक्त को आगे नहीं किया जा सकता है. इसलिए सभी लोगों से गुजारिश की है कि वह 12 से 2 बजे के बीच होली का प्रोग्राम रोक दें. मस्जिद या फिर जहां नमाज पढ़ने जाते हैं वहां थोड़ा दूरी बना कर रहा जाए.
बिहार में होली और जुमा को लेकर अलग-अलग बयान सामने आए हैं. हाल ही में बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने संभल के सीओ के बयानको दोहराया था और कहा था कि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है. होली केवल साल में एक बार खेली जाती है.
इसके अलावा उन्होंने कहा का था कि होली के दिन मुस्लिम समाज के लोग घर से बाहर न निकलनें वरना कोई रंग लगा देगा तो इसका मतलब गलत निकाला जाएगा और माहौल खराब हो सकता है. उनके इस बयान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का रिएक्शन सामने आया था.
तेजस्वी यादव ने कहा था उनके बाप का राज है क्या? यह बचौल कौन है? इस तरह के बयान कैसे दे सकते हैं? मुख्यंत्री कौन है और वह क्या अचेत अवस्था में हैं? बता दें होली और जुमा का विवाद संभल सीओ के बयान के बाद काफी गर्माया है. सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक बार आती है. ऐस में जुमा की नमाज के वक्त को आगे सरका देना चाहिए.