Jama Masjid Imam Grandson on India Pakistan Ceasefire: हालिया कुछ दिनों से शाही जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी के पोते 7 वर्षीय अरीब बुखारी सुर्खियों में हैं. पहलगाम आतंकी हमला और भारत की आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Trending Photos
Delhi Jama Masjid Imam Grandson Viral Video : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिये आतंकवादियों को करारा जवाब दिया. भारतीय फौज ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिये पाकिस्तान में आतंकवादियों के कई ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया. इस ऑपरेशन में सैकड़ों आतंकी मारे गए, कुख्यात आतंकवादी भी शामिल हैं. पाकिस्तान के जरिये किए गए ड्रोन हमलों को भारत ने नाकाम कर दिया.
भारत-पाकिस्तान में सीजफायर और 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी को लेकर दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के पोते और नायब शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी के बेटे अरीब बुखारी का वीडियो संदेश सामने आया है. इस वीडियो में अरीब बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सशस्त्र बलों को आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए शुक्रिया अदा किया.
दिल्ली की जामा मस्जिद की आध्यात्मिक परंपरा की 15वीं पीढ़ी का अरीब बुखारी प्रतिनिधित्व करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के जांबाज फौजियों को भेजे गए दिल को छू लेने वाले मैसेज में अरीब ने खास अंदाज में शुक्रिया अदा किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी के पोते अरीब बुखारी को कह रहे हैं, "मोहतरम अंकल मोदी, आपने आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा कदम उठाया है और आपकी कार्रवाई से यह साफ जाहिर होता है. आप मेरे हीरो हैं." उन्होंने आगे कहा, "मैं बहुत परेशान और डरा हुआ था, अब मैं सुरक्षित महसूस कर रहा हूं."
अरीब बुखारी ने कहा, "फिलहाब अब मैं फिर से अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकता हूं. इस कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री मोदी, भारत सरकार और हमारे बहादुर जवानों का तहे दिल से शुक्रिया. जय हिंद." उन्होंने यह मैसेज ऐतिहासिक जामा मस्जिद से दिया है. 7 वर्षीय अरीब बुखारी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का विषय बनी हुई है.
इससे पहले भी शाही इमाम अहमद बुखारी के पोते अरीब बुखारी का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने आतंकवाद की पुरजोर मुखालिफत करते हुए कहा, "जो आतंकवादी हैं, वो कभी मुसलमान हो ही नहीं सकते. इस्लाम प्यार और मोहब्बत सिखाता है न कि आतंकवाद." उन्होंने यह भी कहा कि हमें आपस में लड़ाई नहीं करनी चाहिए और नफरत नहीं फैलानी चाहिए.
अरीब ने खुद को भारतीय बताते हुए "जय हिंद" कहा. यह वीडियो उन्होंने और उनके पिता शाबान बुखारी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इससे पहले शाबान ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा था, "घुसकर मारा और सबक सिखाया." इसमें उन्होंने आगे कहा था कि "भारत की ओर से दुश्मनों के आतंकी ठिकानों को तबान करने के बाद पूरे देश ने राहत की सांस ली है."