Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां गेम पार्लर में शोर-शराबे की शिकायत एक व्यक्ति को इतनी नागवार गुजरी कि उसने रॉड और डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. हत्यारोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है.
Trending Photos
Delhi Murder News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तम नगर में हालिया दिनों एक युवक की हत्या के मामले में एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैसल हुसैन (54) और उसकी पत्नी रुखसाना खातून के रूप में हुई है. इस वारदात में उनका नाबालिग बेटा भी शामिल था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, हत्या की यह घटना 29 अप्रैल 2025 की है, जब उत्तम नगर के सेवक पार्क इलाके में आरोपी फैसल हुसैन और उसके एक पड़ोसी मौलाना हसन के बीच वीडियो गेम पार्लर में शोर शराबे को लेकर विवाद हो गया. इस वीडियो गेम पार्लर का आरोपी फैसल हुसैन है. मौलाना हसन की शिकायत आरोपी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने मौके पर अपनी पत्नी और दो बेटों को बुला लिया.
रॉड-डंडों से हमला कर की हत्या
इसके बाद आरोपी फैसल और उसकी फैमिली ने मिलकर पीड़ित मौलाना हसन और उनके बेटों पर रॉड और डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में हसन के बेटे ओसामा को गंभीर चोट आई. जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बिंदापुर पुलिस थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
इस मामले पुलिस ने शुरू में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115 (2), 126(2), 110, 103 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया था. बाद में ओसामा की मौत के बाद हत्या की (धारा 103) भी जोड़ दी गई है. पुलिस ने फैसल और उसकी पत्नी रुखसाना को BNSS की धारा 35(3) के तहत गिरफ्तार किया है, जबकि उसके नाबालिग बेटे को किशोर न्याय बोर्ड-VII, द्वारका में पेश किया है.
पुलिस ने क्या कहा?
डीसीपी क्राइम ब्रांच आदित्य गौतम ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी, इसके अलावा टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली गई. उन्होंने बताया कि 9 मई 2025 को पुलिस को इनपुट मिला कि आरोपी IGNOU रोड, साकेत स्थित पर्यावरण कॉम्प्लेक्स में छिपे हैं. इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रुखसाना और उसके नाबालिग बेटे को पकड़ लिया और बाद में मुख्य आरोपी फैसल हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया.
मुख्य आरोपी फैसल हुसैन मूल रूप से बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है. वह वर्तमान में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ उत्तम नगर के सेवक पार्क इलाके में रहता है और यहीं पर वीडियो गेम पार्लर चलाता था. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है.