Hajj Committee में अब होगी औरतों की हिस्सेदारी, धामी सरकार का बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2756932

Hajj Committee में अब होगी औरतों की हिस्सेदारी, धामी सरकार का बड़ा फैसला

Hajj Committee Women Muslim Member: उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए तीन महिला मेंबर्स को हज कमेटी में शामिल किया है. सरकार ने इसकी वजह भी बताई है. इसे काफी अहम फैसला माना जा रहा है.

Hajj Committee में अब होगी औरतों की हिस्सेदारी, धामी सरकार का बड़ा फैसला

Hajj Committee Women Muslim Member: उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक अहम फैसला लिया है. अब मुस्लिम महिलाओं को राज्य की हज कमेटी में जगह दी गई है. इस फैसले का मकसद महिलाओं की दिक्कतों को समझना और सुझाव को सीधे कमेटी के सामने रखना है. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी एक बयान में दी गई है.

किन महिलाओं को बनाया गया है हज कमेटी का मेंबर?

सरकारी बयान के मुताबिक, तीन मुस्लिम महिलाओं को हज कमेटी का मेंबर बनाया गया है.
1. रिज़वाना परवीन-  कोटद्वार नगर निगम की पार्षद
2. तरन्नुम खान (हल्द्वानी)
3. शाहिदा सिराज (अलमोड़ा)

क्या बोले सीएम पुष्कर धामी?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह फैसला हज के सफर पर जानी वाली औरतों की दिक्कतों को समझने और उनके समाधान की दिशा में उठाया गया कदम है. हज यात्रा पर जाने वाली मुस्लिम महिलाओं को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राज्य बनने के बाद पहली बार उन्हें हज कमेटी में प्रतिनिधित्व देकर हमने यह सुनिश्चित किया है कि वे अपनी बातें सीधे कमेटी में रख सकें.

महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम

धामी ने यह भी कहा कि यह निर्णय सरकार के महिला सशक्तिकरण की दिशा में की जा रही कोशिशों का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सायरा बानो को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष नियुक्त किया था, जो महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम था. 

इन लोगों को भी बनाया गया सदस्य
- जीशान अहमद
- हसीब अहमद
- इसलामुद्दीन अंसारी
- समीर जाफरी
- खतीब अहमद
- मन्नान राजा
- हाजी अबरार हुसैन
- हाजी फैम खान

इससे पहले उत्तराखंड राज्य हज कमेटी ने 2025 की हज यात्रा के लिए चुने गए यात्रियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाने का गुजारिश की थी. अधिकारियों के मुताबिक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप सचिव ने चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक से कहा है कि टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर जरूरी कदम जल्द से जल्द उठाए जाएंगे.

Trending news

;