Farrukhabad Masjid Namaz: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद की मस्जिद में नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई है. यह मस्जिद स्कूल कैंपस के अंदर मौजूद है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
)
Farrukhabad Masjid Namaz: फर्रुखाबाद की एक मस्जिद पर नमाज पढ़ने पर रोक लग गई है. यह मस्जिद फतेहगढ़ में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज कैंपस के अंदर मौजूद है. बोर्ड के एग्जाम होने की वजह से इस मस्जिद में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई है. ज़िलाधिकारी की तरफ से यह बयान जारी किया गया है. जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय की लोग परेशान हैं. क्योंकि रमजान है और इस आदेश की वजह से तराबी नहीं हो पा रही है.
ज़िलाधिकारी ने अपने इस फैसले को लेकर कहा है कि एग्जाम के दौरान कोई दिक्कत पैदा न हो इसलिए यह इंतेजाम किए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर एग्जाम के दौरान कोई दिक्कत पैदा होती है तो एक करोड़ रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जब तक एग्जाम हो रहे हैं तब तक नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई है उसके बाद मस्जिद में लोग नमाज आकर पढ़ सकेंगे.
वहीं मुस्लिम पक्ष को ज़िलाधिकारी का यह फैसला खासा पसंद नहीं आया है. उन्होने, डीएम से मिलकर मस्जिद में नमाज पढ़ने की गुजारिश की है. ज्ञापन देने पहुंचे रिजवान अहमद ने बताया कि आज़ादी के पहले से यह मस्जिद इस स्कूल के कैंपस में बनी हुई है. यहां रमजान में तराबी होती हैं. उन्होंने कहा कि 24 तारीख को प्रिंसिपल ने जानकारी दी कि यहां स्ट्रॉन्ग रूम बना है इसलिए नमाज नहीं हो सकती. इसके बाद कोतवाल साहब ने कहा कि डीएम से लिखवाकर दीजिए.
रिजवान अहमद ने कहा कि हमने डीएम साहब से मुलाकात की है और गुजारिश की है कि 21 लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत मिले. उन्होंने कहा कि रमजान की वजह से मस्जिदों में तराबी होती हैं और इसकी इजाजत भी मांगी गई है. क्योंकि उस वक्त एग्जाम भी नहीं होता है.