Fawad Khan film controversy: फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल के टीजर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में घिरी हुई है. महाराष्ट्र के शिवसेना नेता और मनसे सेना ने इसे महाराष्ट्र में रिलीज न होने की मांग की है. वही कुछ आदाकारा ने फिल्म को सपोर्ट भी किया है. जाने क्यों हो रहा है विवाद ..
Trending Photos
Fawad Khan film controversy: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 'अबीर गुलाल' फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए तैयार है, लेकिन फिल्म की टीजर रिलीज होने के बाद ही शिवसेना के नेता और मनसे ने इस पर अपत्ति जताई है. अबीर गुलाल सिनेमाघरों में 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन, अब इसको लेकर पिक्चर कुछ साफ नहीं है.
जहां फवाद खान की फिल्म का शिवसेना और महाराष्ट्र की मनसे सेना ने विरोध जाहिर किया है. वहीं इससे पहले बॉलीवुड की अदाकार अमीषा पटेल ने इस फिल्म को सपोर्ट किया था. अब 'सनम तेरी कसम' की मेन लीड में रहीं मावरा होकेन ने भी फवाद खान को सपोर्ट किया है.
जो होना है, वो होगा- मावरा
मावरा ने कहा है, "मैं इसे नीजी तौर से नहीं लेती. दुनिया इसी तरह काम करती है, है न? मुझे सच में लगता है कि अगर कुछ होना है, तो वो होगा. मुझे जो करना पसंद है, मैं करती हूं, इसलिए मैं इन चीजों का खुद पर असर नहीं होने देती. अगर मैं अपने ये सोचने में लगा दूं कि 'ओह, क्या होने वाला है,' तो मैं हमेशा बेचैन रहूंगी."
मनसे ने किया विरोध
पाकिस्तान के एक्टर फवाद खान की फिल्म को हिन्दुस्तान में रिलीज न करने की मांग करने के साथ धमकी भी दी गई है. कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद सेना के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने कहा, "हम ये क्ल्यिर कर रहे हैं कि हम फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर है." वहीं कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने यह भी कहा है कि जो लोग इस फिल्म का सपोर्ट करेंगे, वो हमारे खिलाफ हैं.
भारत में पाक के लिए नफरत- शिवसेना नेता
फवाद खान की फिल्म के विवाद पर शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने भी अपनी राय जाहिर की है. नेता संजय निरुपम ने कहा, "भारत में पाकिस्तान के लिए नफरत है. जब पाकिस्तानी एक्टर की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो भारतीय दर्शक उसे देखना पसंद नहीं करते. अगर कुछ लोग इसे देखते भी हैं, तो पाकिस्तानी कलाकार भारत में कभी सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं."