Truck Driver Offering Namaz On Road: सड़क पर नमाज पढ़ना एक ट्रक ड्राइवर के लिए महंगा साबित हुआ हुआ. दरअसल गुजरात पुलिस ने बनासकांठा जिले में सड़क पर नमाज पढ़ने करने के इल्जाम में एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. ड्राइवर की पहचान बाचा खान (37) के तौर पर की गई है. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. जिसमें ड्राइवर पालनपुर शहर के पास एक चौराहे के किनारे खड़े अपने ट्रक के सामने नमाज अदा करता हुए दिख रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस ने बताया कि यह मामला 12 जनवरी को एक भीड़भाड़ वाले चौराहे के पास नेशनल हाईवे का है. जहा ट्रक ड्राइवर बाचा खान ने अपना ट्रक रोका और नमाज पढ़ना शुरू कर दी. इसी दौरान किसी शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड करके उसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने दखल दी. बाचा खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की दफा  283 (सार्वजनिक रास्ते में खतरा), 186 (लोक सेवक को कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालना) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.



वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. किसी का कहना है कि ट्रक रोकने की वजह से यातायात में बाधा पैदा हुई तो कोई ट्रक ड्राइवर को ट्रैफिक के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है. लेकिन तस्वीर में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि ड्राइवर, अपने ट्रक के आगे नमाज अदा कर रहा है. हालांकि, इस दौरान आवाजाही प्रभावित नजर नहीं आ रही है. बता दे कि, ये पहला मामला नहीं है, जब सड़क पर नमाज पढ़ने पर पुलिस ने एक्शन लिया है. इसके पहले भी शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे पर नमाज पढ़ रहे लोगों का पुलिस ने चालान काटा था. एक बस में सवार कुछ लोगों ने शाहजहांपुर रोड पर नमाज अदा की थी. इन सभी लोगों का पुलिस ने चालान काटा था.