Hajj Flight Schedule 2025: हालिया कुछ दिनों भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव की वजह से देश के 32 एयरपोर्ट से हवाई सेवा रोक दी गई थी. हालात सामान्य होने के बाद एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने NOTAM हटाते हुए तत्काल प्रभाव से हवाई सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. जिसके बाद हज के लिए सऊदी अरब जाने वाली उड़ानों का रास्ता एक बार फिर साफ हो गया.
Trending Photos
Jammu Kashmir News Today: 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत के 32 एयरपोर्ट से उड़ानों को रद्द कर दिया गया था. इसी क्रम में पाकिस्तान की सीमा से लगे श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी हवाई सफर को रद्द कर दिया गया था. अब हालात सामान्य होने के बाद सभी एयरपोर्ट से NOTAM (Notice to Airmen) हटा दिया गया है, इसके बाद श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बार फिर हवाई संचालन का रास्त साफ हो गया.
हवाई संचालन शुरू होने के बाद अधिकारियों ने सोमवार (12 मई) को श्रीनगर से सऊदी अरब हज पर जाने वाली उड़ानों संशोधित शेड्यूल जारी किया. हज कमेटी के सीईओ शुजात अहमद कुरैशी ने कहा कि उनके कार्यालय के जरिये 10 मई 2025 को जारी नोटिफिकेशन को निरस्त कर दिया गया है और फिर से हज के लिए उड़ाने शुरू की गई हैं. इसी आधार पर 14 मई 2025 को निर्धारित हज यात्रियों की लिस्ट के साथ उड़ानों की जानकारी हाजियों की जानकारी के लिए जारी की जा रही है.
भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिनों की तनातनी के बीच 32 एयरपोर्ट पर आम लोगों के लिए उड़ान सेवा बंद कर दी गई थी. इनमें श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शामिल है. सोमवार को एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन निदेशालय के जरिये जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि "32 एयरपोर्ट पर 15 मई 2025 तक सुबह 5:29 बजे तक आम लोगों के लिए उड़ान सेवा अस्थायी रुप से बंद की गई थी, लेकिन अब उड़ान सेवा तत्काल प्रभाव से फिर से आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगी."
इसी के साथ श्रीनगर से सऊदी अरब के लिए हज पर जाने के लिए उड़ानों के नए शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है. हज कमेटी के सीईओ शुजात अहमद कुरैशी ने अपने आदेश में कहा कि 10 मई 2025 के पिछले नोटिफिकेशन को रद्द करते हुए हज चार्टर्ड फ्लाइट्स फिर से शुरू की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि 14 मई 2025 को रवाना होने वाले हज यात्रियों की सूची और फ्लाइट्स की डीटेल्स अब सार्वजनिक कर दी गई है.
निर्देश में यह भी कहा गया है कि हज हाउस, बेमिना श्रीनगर में सभी यात्रियों को अपनी-अपनी फ्लाइट के मुताबिक तय समय पर रिपोर्ट करना होगा. एयरलाइंस के जरिये सिर्फ वही बैगेज चेक-इन में स्वीकार किया जाएगा जो सभी मानकों पर खरे उतरते हों और जिसमें कोई प्रतिबंधित सामान न हो.
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान की जानकारी सीधे संबंधित एयरलाइंस से जांच लें और रेगुलर अपडेट के लिए एयरलाइंस की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ानों पर लगी रोक हटा ली गई है और अब यह हवाई संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चली जंग के बाद नियंत्रण रेखा (LoC) और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) के पास हालात काफी हद तक शांतिपूर्ण हैं.
हालांकि, सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि वे जल्दबाजी में अपने घरों को वापस न लौटें, क्योंकि वहां अब भी बिना फटे गोले मौजूद हैं जिन्हें निष्क्रिय किया जा रहा है. सुरक्षा बलों के मुताबिक, इन गोले के निष्क्रिय होने के बाद ही LoC और IB के आस-पास के इलाके लोगों के रहने के लिए सुरक्षित होंगे. ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, उरी, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, पुंछ, राजौरी, सांबा, जम्मू और कठुआ जिलों में 200 से अधिक मकान और दुकानें पूरी तरह तबाह हो चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर के अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में भी नियंत्रण रेखा और इंटरनेशनल बॉर्डर पर फिलहाल शांति है. पाकिस्तान की ओर से अंधाधुंध मोर्टार गोलाबारी में घायल हुए दर्जनों नागरिकों का इलाज जम्मू और श्रीनगर के अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है, जबकि मामूली घायलों को जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi: Video Game Parlour के शोर शराबे की शिकायत बनी जानलेवा; मौलाना के बेटे की पीट-पीट कर हत्या