Hajj Quota 2025: हज कोटे को लेकर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का बयान आया है. उनका कहना है कि कोटा घटना भारत सरकार का काम नहीं है. वह सऊदी अरब से ही कम या बढ़ाया जाता है.
Trending Photos
Hajj Quota 2025: अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारत का हज कोटा साल 2025 के लिए 1,75,025 तय किया गया है. साल 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद संभाला था तो यह तादाद 1,36,020 थी. मंत्रालय ने यह भी कहा कि हवाई सफर, यातायात, मीना कैंप, ठहरने और दूसरी सर्विस की सारी तैयारियां, सऊदी अरब के दिशा-निर्देशों के मुताबिक पूरी कर ली गई हैं.
मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा,"भारत सरकार हज यात्रा को बहुत महत्व देती है. लगातार कोशिशों की वजह से भारत का हज कोटा 2014 में 1,36,020 से बढ़कर 2025 में 1,75,025 हो गया है. यह कोटा हर साल सऊदी अरब की सरकार तय करती है." मंत्रालय ने बताया कि इस साल कुल 1,22,518 यात्रियों की व्यवस्था हज कमेटी ऑफ इंडिया के जरिए की जा रही है. सभी जरूरी तैयारियां–जैसे कि फ्लाइट्स, मीना में कैंप, ठहरने की जगह और ट्रांसपोर्ट–सऊदी नियमों के मुताबिक पूरी की जा चुकी हैं.
बता दें, बीते रोज खबर आई थी कि सरकार ने हज कोटे में भारी कटौती की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कटौती 80 फीसद की थी, यानी तकरीबन 52 हजार लोग हज पर नहीं जा सकेंगे. जिस पर टूर ऑपरेटर्स ने विदेश मंत्रालय से इंटरफेयर करने की मांग की थी. बता दें, सऊदी अरब ने मीना में जिन इलाकों को पड़ाव डालने के लिए ऑपरेटरों को आवंटित किया गया था, उसे सऊदी सरकरा ने रद्द कर दिया है.
बाकि बचे कोटे को 26 प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स (Combined Haj Group Operators - CHGOs) को दिया गया था. मंत्रालय ने यह भी बताया कि ये CHGOs समय पर जरूरी इंतज़ाम–जैसे कि मीना कैंप, ठहरने की जगह और परिवहन से जुड़ी डील–पक्की नहीं कर पाए. इन्हें कई बार याद दिलाने के बाद भी ये जरूरी सऊदी डेडलाइन्स पूरी नहीं कर सके. इसको लेकर सरकार सऊदी सरकार के राबते में हैं.
यह भी पढ़ें:हज कोटे में भारी कटौती; अधूरा रह जाएगा भारत के इतने हज़ार मुसलमानों का सपना!
बयान के मुताबिक, "भारत सरकार ने सऊदी अधिकारियों के साथ मंत्रिस्तरीय सहित कई स्तरों पर बातचीत की है. सऊदी हज मंत्रालय ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के बारे में चिंता जताई है, खास तौर पर मीना में, अत्यधिक गर्मी और सीमित स्थान को देखते हुए. सऊदी पक्ष ने बताया कि देरी के कारण, मीना स्थान पहले से ही बिजी था, और इस साल किसी भी देश को समय सीमा में कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा."
मंत्रालय ने आगे कहा,"भारत सरकार सऊदी अरब के किसी भी और सकारात्मक कदम की सराहना करेगी, जिससे और अधिक भारतीय मुसलमान हज यात्रा कर सकें." इस साल हज यात्रा 4 जून से 9 जून 2025 के बीच होने की उम्मीद है.