Atala Masjid: अटाला मस्जिद पर मुस्लिमों ने रखा अपना पक्ष, हिंदू पक्ष इस दिन रखेगा अपनी दलीलें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2552467

Atala Masjid: अटाला मस्जिद पर मुस्लिमों ने रखा अपना पक्ष, हिंदू पक्ष इस दिन रखेगा अपनी दलीलें

Atala Masjid: आज अदालत में उत्तर प्रदेश में मौजूद उन तीन मस्जिदों पर सुनवाई हुई, जिन पर यह दावा है कि यह मंदिर हैं. अटाला मस्जिद पर मुस्लिम पक्ष ने अपना पक्ष रखा. इस मामले पर हिंदू पक्ष 16 दिसंबर को अपनी दलीलें पेश करेगा.

Atala Masjid: अटाला मस्जिद पर मुस्लिमों ने रखा अपना पक्ष, हिंदू पक्ष इस दिन रखेगा अपनी दलीलें

Atala Masjid: उत्तर प्रदेश में आज जौनपुर अटाला मस्जिद मामले पर अदालत में सुनवाई हुई. हिंदू पक्ष का दावा है कि यह मस्जिद अटला मंदिर है. अटाला मस्जिद पर आज फास्ट्र ट्रेक कोर्ट/सिविल जज सीनियर डिवीजन अमित कुमार की अदालत में हुई. आज इस मामले में मुस्लिम पक्ष ने बहस की. इस दौरान हिंदू पक्ष भी मौजूद रहा. बीते रोज अटाला मस्जिद को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई थी, जो टल गई थी. 

16 तारीख को होगी सुनवाई
अटाला मस्जिद पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मुस्लिम पक्ष को सुना. अटाला मस्जिद के सर्वे जो लेकर हिंदू पक्ष की सुनवाई को लेकर अदालत ने 16 दिसंबर की तारीख तय की है. इस दिन हिंदू पक्ष अदालत में अपना पक्ष रखेगा. स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि जौनपुर की अटाला मस्जिद पहले अटला देवी का मंदिर थी. हिन्दू पक्ष ने अपनी याचिका में लिखा था कि उसे मंदिर में पूजा की इजाजत दी जाए. मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष के अधिवक्ता पर इलजाम लगाया कि अदालत में हिंदू पक्ष की तरफ से मीडिया ट्रायल कराया जा रहा है. इस पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता राम सिंह ने बताया कि मीडिया आजाद है, उसके काम में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं. हिंदू पक्ष ने मांग की है कि पर्याप्त पुलिस बल के साथ अटाला मस्जिद का सर्वे कराया जाए.

यह भी पढ़ें: UP की तीन मस्जिदों पर आज सुनवाई, किया गया है मंदिर होने का दावा

तीन मामलों पर सुनवाई
आपको बता दें कि आज अदालत में दो और मस्जिदों पर सुनवाई होनी थी. एक दूसरा मामला बदायूं की जामा मस्जिद का है. दावा है कि यह मस्जिद नीलकंठ महादेव मंदिर है. तीसरा मामला वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का है. तीनों मस्जिदों के मामलों पर सुनवाई हुई. 

मस्जिदों मजारों पर दावे
बीते दिनों में मस्जिदों पर मंदिर होने के दावों में इजाफा हुआ है. संभल की शाही मस्जिद में सर्वे के आदेश के बाद 24 नवंबर को दंगे हुए. इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई. वहीं दिल्ली की जामा मस्जिद पर भी दावा किया गया है. हिंदू पक्ष का कहना है कि यहां सीढ़ियों के नीचे मूर्तियां दफन हैं. अजमेर की दरगाह को लेकर भी मामला गर्माया हुआ है. जहां शिव मंदिर होने का दावा किया जा रहा है. इसके साथ ही दावा ये भी है कि उत्तर प्रदेश के आगरा में मौजूद ताजमहल भी तेजोमहालय है. दावा है कि यहां शिव मंदिर.

Trending news