बेलगावी में हिंदू मुस्लिम दंगे की साजिश; मस्जिद में रखी कुरान की कॉपी जलाने पर तनाव
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2756230

बेलगावी में हिंदू मुस्लिम दंगे की साजिश; मस्जिद में रखी कुरान की कॉपी जलाने पर तनाव

Karnataka Communal Dispute: राज्य के बेलगावी में धर्म विशेष के पवित्र धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने की घटना सामने आई है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस टीम का गठन किया.

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Belgaum News Today: कर्नाटक के बेलगावी में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. यहां की एक निर्माणाधीन मस्जिद के पास पवित्र कुरान जलाया गया. इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और पूरे इलाके में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया.

यह पूरा मामला बेलगावी तालुक के शांतिबस्तावाद गांव की है. इस गांव में एक मस्जिद का निर्माण हो रहा है. बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने निर्माणाधीन मस्जिद में रखी गई पवित्र कुरान और हदीस की प्रतियां चुराकर जला दिया. यह पवित्र धार्मिक ग्रंथ मस्जिद के भूतल पर रखे गए, जिसे पास की जमीन पर जला हुआ पाया गया.

नमाजियों को गायब मिली पवित्र प्रतियां

तड़के सुबह नमाजी जब फज्र की नमाज के लिए मस्जिद पहुंचे तो दंग रह गए. मस्जिद की पवित्र कुरान और हदीस की प्रतियां गायब थी. जब लोगों ने आसपास के इलाके में तलाशी शुरू की तो जले हुई प्रतियां मिलीं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस भी हरकत में आ गई.

बेलगावी के पुलिस कमिश्नर यदा मार्टिन ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गए और स्थिति का आंकलन किया. पुलिस ने इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए अलग-अलग समुदाय के नेताओं के साथ शांति बैठक की. मौके पर मुस्लिम समुदाय के साथ अन्य लोगों ने पुलिस से तत्काल आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है. 

आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित

मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, बेलगावी में एक मस्जिद के भूतल पर रखी गई पवित्रा धार्मिक किताबों को असामाजिक तत्व उठा ले गए. फज्र की नमाज पहुंचे लोगों को जब पवित्र ग्रंथ की प्रतियां गायब मिली तो वह भड़क गए. काफी तलाशी के बाद मस्जिद से करीब दो सौ मीटर पर मौजूद एक खेत में प्रतियां जली हुई हालत में मिली. 

बेलगावी के पुलिस कमिश्नर यदा मार्टिन ने कहा कि यह घटना ग्रामीण पुलिस स्टेशन की सीमा के अंदर हुई है. उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान करने की कोशिश जारी है और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं.

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Trending news

;