Iran News: ईरान की एक न्यूज एंकर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला एंकर उंगली उठाकर इजराइली को तीखी आलोचना करती दिख रही है और इसी बीच न्यूज स्टूडियो पर एक बम आकर गिरता है.
Trending Photos
Iran News: कैमरे की ओर दृढ़ नजरों से देखती हुई, उंगली हवा में उठाए हुए, ईरानी टीवी एंकर सहर इमामी सोमवार को उस समय देश में एक प्रतीक बन गईं, जब इजरायल ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल पर हमला कर दिया.
इमामी धमाकों के बीच एंकरिंग करती रहीं और कुछ देर बाद स्टूडियो में बम आकर गिर गया. उनकी इस हिम्मत को हर कोई सलाम कर रहा है. इमामी धमाकों के बीच वीडियो में कहती हुई दिख रही हैं,"जो आप देख रहे हैं, वह इस्लामी गणराज्य ईरान और हमारे प्रसारक पर ज़ायोनी शासन का सीधा हमला हैय"
इमामी कहती हैं,"अभी जो आवाज़ आपने सुनी, वह मातृभूमि के खिलाफ हमलावर की आवाज़ थी, यह सच के खिलाफ हमले की आवाज़ थी." सहर इमामी सरकार से जुड़े अधिकारियों के साथ तेज़-तर्रार इंटरव्यू के लिए जानी जाती हैं.
'जो धूल आप इस स्टूडियो में देख रहे हैं'... इमामी ने उंगली उठाते हुए कहा, लेकिन तभी एक और धमाके की आवाज़ से उनकी बात अधूरी रह गई. काली चादर (चादोर) पहने इमामी अपनी सीट से उठीं और कैमरे से बाहर चली गईं.
this is the best translation of tv anchor sahar emami's speech during the attack on IRIB that ive seen, which is just as impactful as her return to set minutes after the closest impact.pic.twitter.com/Vi3AFDcUYR
— (@magnxsium) June 17, 2025
हमले के बाद स्टूडियो में धुंआ और धूल भर गया और टीवी का टेलिकास्ट कुछ देर बाद बंद हो गया. लेकिन कुछ ही मिनटों में इमामी दोबारा ऑन एयर आईं, जैसे कुछ हुआ ही न हो. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने मंगलवार को इजरायल की आलोचना करते हुए कहा, "सरकारी टीवी बिल्डिंग पर हमला इजरायल की कायरता को दिखाता है. यह उनके हताशा की निशानी है.
अगले दिन ईरान अखबार ईमामी की तस्वीरों के साथ छपे. किसी ने उन्हें शेरनी बताया तो किसी ने उनके बहादुरी के कसीदे पढ़े. अखबार 'फरहिखतेगान ने अपने पहले पन्ने पर लिखा: "महिला पत्रकार का आखिरी पल तक डटे रहना एक साफ संदेश देता है." वहीं दूसरे अखबार 'कायहान' ने लिखा: "इस शेरनी एंकर की बहादुरी ने दुश्मनों और दोस्तों सभी को चौंका दिया."