Israel की लिखी गई कड़वी और दर्दनाक किस्मत, ईरान टॉप लीडर की वॉर्निंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2798947

Israel की लिखी गई कड़वी और दर्दनाक किस्मत, ईरान टॉप लीडर की वॉर्निंग

Iran reaction on Attack: इजराइल ने ईरान पर हमला किया जिसके बाद भारी हंगामा होता दिख रहा है. ईरान के टॉप लीडर ने कहा है कि इजराइल ने एक कड़वी और दर्दनाक किस्मत लिख दी है. पढ़ें पूरी खबर

Israel की लिखी गई कड़वी और दर्दनाक किस्मत, ईरान टॉप लीडर की वॉर्निंग

Iran reaction on Attack: इजराइल और ईरान के बीच जंग के हालात पैदा हो गए हैं, ये हालात इजराइल के तड़के किए गए हमले के बाद पैदा हुए हैं. इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला सैयद अली खामेनेई ने कहा है कि इज़राइली शासन ने ईरान पर रात में किए गए हमलों के जरिए अपने लिए एक कड़वी और दर्दनाक किस्मत लिख दी है.

शुक्रवार सुबह हुए हमले

शुक्रवार सुबह, जब तेहरान और अन्य शहरों में इज़राइल ने हवाई हमले किए, उसके कुछ ही घंटों बाद खामेनेई ने मुल्क को खिताब करते हुए कहा कि ज़ायनिस्ट शासन को इस अपराध के लिए कड़ी सजा भुगतनी होगी.

क्या बोले आयतुल्लाह अली खामेनेई

उन्होंने अपने संदेश की शुरुआत करते हुए लिखा,"ईरान के महान राष्ट्र के नाम! ज़ायनिस्ट शासन ने हमारे प्यारे देश में अपने बुरे और खून से सने हाथों से एक अपराध किया है और आवासीय इलाकों को निशाना बनाकर अपनी गंदी फितरत को और उजागर किया है."

आयतुल्ला खामेनेई ने चेतावनी दी,"उन्हें इसका सख्त जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमले में कुछ कमांडर और वैज्ञानिकों की हत्या कर दी गई है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथी और उत्तराधिकारी तुरंत उनका काम संभाल लेंगे. खामेनेई ने कहा,"इस्लामी गणराज्य की सशस्त्र सेनाओं का ताक़तवर हाथ इज़राइल को नहीं छोड़ेगा."

उन्होंने जोर देकर कहा,"इस अपराध के साथ, ज़ायनिस्ट शासन ने अपनी किस्मत को कड़वी और दर्दनाक बना लिया है, और वह बहुत जल्द इसका अंजाम देखेगा." गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के इज़राइली सेना ने तेहरान और अन्य शहरों में हवाई हमले शुरू कर दिए. 

Trending news

;