Jamat-E-Islami Hind ने किया अलवर का दौरा, पुलिस रेड पर हुई थी बच्चे की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2679648

Jamat-E-Islami Hind ने किया अलवर का दौरा, पुलिस रेड पर हुई थी बच्चे की मौत

Jamat-E-Islami Hind: जमात-ए-इस्लामी हिंद ने अलवर का दौरा किया है और उस पीड़ित परिवार से मुलाकात की है, जिसके नवजात की पुलिस रेड के दौरान कुचलकर मौत हुई है. पूरी खबर पढ़ें.

Jamat-E-Islami Hind ने किया अलवर का दौरा, पुलिस रेड पर हुई थी बच्चे की मौत

Jamat-E-Islami Hind: जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) के एक हाई लेवल डेलिगेशन ने वाइस प्रेसिडेंट प्रोफेसर सलीम इंजीनियर और राष्ट्रीय सचिव मौलाना शफी मदनी के नेतृत्व में अलवर जिले के कोलानी (तेलिया बास, रघुनाथगढ़) का दौरा किया. डेलिगेशन पुलिस छापे के दौरान मारे गए एक नवजात शिशु के  परिवार से मिलने के लिए गए थे.

जमात-ए-इस्लामी हिंद का दौरा

यह भयावह घटना 2 मार्च को हुई जब नोगावन पुलिस स्टेशन के कर्मियों ने साइबर अपराध की जांच के बहाने सुबह-सुबह छापेमारी की. चौंकाने वाली बात यह है कि यह कार्रवाई बिना किसी वारंट या महिला अधिकारियों की मौजूदगी के की गई थी. अपनी लापरवाही भरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कथित तौर पर एक नवजात बच्चे को कुचलकर मार डाला. इस घटना के बाद इलाके में तनाव को बढ़ा दिया और पुलिस के खिलाफ लोगों में गुस्से को भर दिया.

डेलिगेशन ने कही ये बात

अपने दौरे के दौरान, जेआईएच डेलिगेशन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अपने दुख का इजहार किया. उन्होंने गांव के बुजुर्गों और स्थानीय नेताओं से भी बातचीत की, जिनमें राजस्थान के पूर्व मंत्री श्री नसरुद्दीन भी शामिल थे, जिन्होंने हालात के बारे में पूरी जानकारी दी. डेलिगेशन ने कहा है कि वह परिवार को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेगा.

प्रो सलीम ने कही ये बात

प्रो. सलीम इंजीनियर और मौलाना शफी मदनी ने उस जगह का भी दौरा किया जहां लोग प्रोटेस्ट कर रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए, प्रो. सलीम इंजीनियर ने उन्हें याद दिलाया कि उनकी हिफाजत करने वाला अल्लाह है,उस से जरूर मदद तलब करो. इस दौरान जमात-ए-इस्लामी हिंद ने इस हत्या की पुरजोर मजम्मत की और मांग की दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए.

Trending news