Forced Conversion in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने को लेकर सख्त कानून बनाया है. हालांकि, पुलिस प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई से ऐसा लगता है कि यह कानून महज एक विशेष धर्म के मानने वालों के लिए ही बनाया गया है. इसी तरह का एक और मामला कौशांबी में देखने को मिला है.
Trending Photos
Kaushambi News Today: उत्तर प्रदेश में हिंदू संगठन लगातार मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं. इसमें काफी हद तक उनको प्रशासन की मदद भी मिलती है. यह कई मामलों में देखने को मिला है. कुछ इसी तरह का नजारा कौशांबी में देखने को मिला है, जहां एक हिंदू युवक ने मुस्लिम लड़की से शादी कर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया.
इसकी खबर जब लड़की के घर वालों को हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. लड़की के फैसले का विरोध करने और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराने पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भड़क गए. VHP के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और लड़की के परिजनों के साथ अभद्रता करते हुए हमला करने की कोशिश की.
मिली जानकारी के मुताबिक, कौशांबी सैनी थाना क्षेत्र के बनपुकरा गांव की रहने वाली सिबा खान नाम की एक लड़की को रोहित नाम का लड़का बीते 11 जून को भगा ले गया. इसके अगले दिन रोहित ने मुस्लिम लड़की के साथ 12 जून को दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली.
इधर, बेटी के लापता होने पर परिजनों ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नौजवान रोहित और लड़की को तलाश कर सिराथू तहसील में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. इसकी सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी तहसील में पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिया.
हालांकि, लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने खुद के बालिग होने और अपनी मर्जी से शादी करने का दावा किया, जबकि परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने यह बयान दबाव में दिया है. इसके बाद एसडीएम सिराथू ने लड़की को उसके कथित पति रोहित के हवाले कर दिया. इस दौरान तहसील परिसर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. वीएचपी कार्यकर्ताओं ने मौके पर मौजूद लड़की के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी दी.
विश्व हिंदू परिषद के सहमंत्री वेद प्रकाश ने बताया कि बहन सिबा खान ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है, वह अब सिबा खान से कोमल बन गई है. सिबा खान से कोमल बनने पर प्रशासन की कार्यशैली संदेहास्पद है. इसकी वजह यह है कि उत्तर प्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन कराने को लेकर सख्त कानून बनाया गया है.
यही मामला इसके ठीक विपरीत होता है यानी लड़का मुस्लिम और लड़की हिंदू होती है, तो पुलिस प्रशासन हरकत में आ जाता और शायद वह धर्म परिवर्तन कराने और लव जिहाद के आरोप में जेल में होता. उस सिचुएशन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल हिंसक प्रदर्शन कर अधिकारियों पर दबाव बनाकर मुस्लिम लड़के के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते, जैसा कि कई मामलों में देखा गया है.
कौशंबी में सिबा खान के मामले में भी सवाल खड़ा होता है कि कैसे महज 13 दिनों के भीतर लड़की का धर्म परिवर्तन हो गया? इसके पीछे साजिश नजर आती है, क्योंकि इससे पहले भी पर कौशांबी के कई इलाकों में शादी कर मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है.
कई लोगों को पुलिस प्रशासन के डर से दबी जुबान में कहते हुए सुना गया है कि संबंधित अधिकारी शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. इस मामले में भी सिबा खान के परिजनों की शिकायत को पुलिस प्रशासन ने गंभीरत से नहीं लिया और कथित धर्म परिवर्तन करने की जांच भी नहीं की. हिंदू संगठनों के दबाव में दोनों पक्षों को शांत कराकर वाहवाही बटोरने में जुटी है.