IAS Niyaz Khan Remarks on Muslim Population: मध्य प्रदेश सरकार के PWD विभाग में डिप्टी सेक्रटरी IAS नियाज खान ने मुसलमानों में बढती आबादी के लिए मदरसा और मौलवियों को ज़िम्मेदार बताया है, हालांकि बाद में उन्होंने इसपर अपनी सफाई भी दी है. लेकिन उनके बयान के बाद मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक काफी खुश नज़र आ रहे हैं.
Trending Photos
IAS Niyaz Khan Remarks on Muslim Population: मध्य प्रदेश के एक मुस्लिम आईएस अधिकारी नियाज खान ने मुसलमानों की बढती आबादी पर सवाल उठाया है. उन्होंने माइक्रो ब्लोगिंग साईट एक्स पर लिखा, "दुनियां में जिस तरह मुस्लिम आबादी बढ़ी है उसने बड़ी समस्या पैदा कर दी है. अफ़्रीका में तो दस दस बच्चे हो रहे हैं. हमारे देश में भी निचले तबके में यही हाल है. जब तक मोलबी-मदरसा सिस्टम चलेगा तार्किक सोंच नहीं आयेगी. केवल सही शिक्षा ही इसे नियंत्रण कर सकती है."
आईएस नियाज खान ने मुसलमानों की बढती आबादी के लिए सीधे तौर पर मुस्लिम शिक्षा व्यवस्था पर चोट किया है और इसके लिए मौलवी और मदरसा एजुकेशन को ज़िम्मेदार बताया है. खान ने आबादी बढाने के लिए नीचले तबके के मुसलमान पर निशाना साधा है. उनका इशारा सीधे तौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े मुसलमान की तरफ है.
हालांकि, बाद में इस पोस्ट पर विवाद बढता देखकर आईएस नियाज खान ने इसपर अपनी सफाई भी पेश की है. उन्होंने कहा कि दुनिया में इस वक़्त लगभग 8 अरब आबादी है, जिसमे मुसलमानों की संख्या लगभग २ अरब के आसपास है. दक्षिण अफ्रीकी देश, पकिस्तान और अफगानिस्तान में लोग १०- 15 बच्चे तक पैदा कर रहे हैं. उनका जीवन स्तर बेहद खराब है. नियाज खान ने कहा कि उनका सन्दर्भ पूरी दुनिया के मुसलमानों को लेकर था, न कि सिर्फ भारत के मुसलमानों को लेकर. खान ने कहा कि अगर आबादी कम होगी, परिवार की संख्या सिमित होगी, तो बच्चे को अच्छी शिक्षा देने में लोग सक्षम होंगे.
— Niyaz Khan (@saifasa) July 18, 2024
गौरतलब है कि आईएस नियाज खान एक दक्षिणपंथी रुझान रखने वाले अधिकारी हैं. पहले भी वो कई बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक किताब लिखी है, ' War against Kalyug'. इस किताब के बारे में उन्होंने लिखा है, " पुस्तक WAR AGAINST KALIYUGA में ऐसा सनातन राष्ट्र दिखाया गया है, जो शांति का टापू होगा और ब्राह्मण सनातनपति के क्रोध की अग्नि हिंसा और नफ़रत को जला देगी. क्षत्रियों की शक्तिशाली भुजाएं दुश्मनों का सर्वनाश कर देंगी. गोरों की नक़ल करना असंभव होगा और बालीवुड कलाकार शिखाधारी हो जायेंगे."
दुनियां में जिस तरह मुस्लिम आबादी बढ़ी है उसने बड़ी समस्या पैदा करदी है। अफ़्रीका में तो दस दस बच्चे हो रहे हैं।हमारे देश में भी निचले तबके में यही हाल है। जबतक मोलबी-मदरसा सिस्टम चलेगा तार्किक सोंच नहीं आयेगी। केवल सही शिक्षा ही इसे नियंत्रण कर सकती है। https://t.co/uh4rna7Vyg
— Niyaz Khan (@saifasa) July 18, 2024
आईएस नियाज खान अभी मध्य प्रदेश सरकार में PWD विभाग में डिप्टी सेक्रटरी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनका ये बयान असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा सरमा के बयान के दो दिन बाद आया है, जिसमें शर्मा ने कहा था कि असम में मुस्लिम आबादी का बढ़ना राज्य के लिए खतरा है. नियाज खान के बयान के बाद भाजपा और सरकारी खेमा उनकी समर्थन में उतर आया है. भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा, "आज जनसंख्या कंट्रोल करने की ज़रुरत है. नियाज खान मुस्लिम वर्ग से आते हैं. उनका आबादी को लेकर बयान इंटरनल सच्चाई का खुलासा कर रहा है. मेरी मुस्लिम वर्ग से अपील है कि भारत को यदि संपन्न राष्ट्र बनाना है तो सीमित संसाधनों के हिसाब से जनसंख्या नियंत्रण पर काम करना होगा."