Muslim Marriage News: महगांई के इस दौर में एक आम परिवार और पिता के लिए बच्चों का निकाह करना एक चुनौती बन गई है. मध्य प्रदेश के देवास जिले में निकाह जश्न का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों परिवार वालों से महज एक रुपय के शुल्क लेकर शादी किया जा रहा था.
Trending Photos
Muslim Marriage News: निकाह और शादियों को लोगों ने जश्न और रिवाजों का एक सिलसिला समझ लिया है. आज के वक्त में सभी निकाह को लेकर हाई डिमांड और धूम-धड़कों के साथ करते हैं. लेकिन, ऐसे महगाई के वक्त में भी मध्य प्रदेश से मिसाल बनने वाली एक खबर सामने आई है.
मध्य प्रदेश के देवास जिले में सोमवार को एक निकाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 35 जोड़ो का निकाह सिर्फ एक रुपय में कराया गया है. इस निकाह समारोह 35 जोड़ो के दोनों परिवारों से सिर्फ एक-एक रुपय लिए गए है. इस समारोह में ज्यादातर वे लोग शामिल थे, जिनके लिए इस महगाई और हाई डिमांड के दौर में निकाह का खर्च उठाना आसान नहीं है.
समारोह में गिफ्ट
इस निकाह समारोह में पैसे तो कम लिए ही गए, इसके साथ ही दुल्हन को घर के सामान भी गिफ्ट के तौर पर दिए गए है. इस निकाह जश्न का खर्च और आयोजन सब्र ग्रुप ने कराया है, जिसको लीड करने का काम शौकत हुसैन ने किया है. उन्होंने बताया कि वह हर साल निकाह समारोह का आयोजन करते हैं. ताकि गरीब और जरुरतमंद लड़कियों का निकाह इस समारोह के द्वारा सिर्फ एक रुपय शुल्क को लेकर हो जाए. इस समारोह में निकाह के साथ-साथ उन लोगों को भी सम्मानित किया जाता है, जो अलग-अलग खेल प्रतियोगिता में मैडल विजेता होते हैं.
भाईचारे की मिसाल
इस समारोह में मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक सचिन यादव थे, जिन्होंने इस निकाह आयोजन को सरहाते हुए कहा, "इस तरह का निकाह जश्न सच में काबिल-ए-तारीफ है. आज के महगांई के दौर में समय की मांग है कि इस तरह के आयोजन होने चाहिए. इस जश्न से मुआशरे को मिसाल मिलती है." इसके अलावा निकाह कार्यक्रम में काग्रेंस मेंत्री जय सिंह ठाकुर भी मौजूद थे, जिन्होंने इस समारोह को भाईचारे की मिसाल बताया है.