Mayawati on Muslims: देश में दिन-प्रतिदिन नफरत फैलती जा रही है. अगर कोई मुसलमान अपने घर या दफ्तर में नमाज पढ़ रहा है तो हिंदू संगठन उस पर भी बवाल मचा रहे हैं. इस बीच यूपी की पूर्व सीएम और बसपा चीफ मायावती ने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
Trending Photos
)
Mayawati on Muslims: उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा चीफ मायावती ने आज यानी 4 मार्च को केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने दोनों ही सरकारों पर मुस्लिमों के साथ सौतेला व्यवहार करने का इल्जाम लगाया. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के साथ धार्मिक मामलों में सौतेला व्यवहार न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया 'एक्स' हैंडल पर दो पोस्ट भी किए हैं.
अपने पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा, “भारत सभी धर्मों को सम्मान देने वाला धर्मनिरपेक्ष देश है. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकारों को बिना पक्षपात के सभी धर्मों को मानने वालों के साथ एक जैसा बर्ताव करना चाहिए, लेकिन अब मुसलमानों के साथ धार्मिक मामलों में भी जो सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है, यह न्यायसंगत नहीं है.”
सरकार मुसलमानों से कर रहे हैं भेदभाव- मायावती
उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में कहा, "साथ ही, सभी धर्मों के पर्व-त्योहारों आदि को लेकर पाबंदियां व छूट से संबंधित जो नियम-कानून हैं, उन्हें बिना पक्षपात एक जैसा लागू होना चाहिए, जो ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. इससे समाज में शांति व आपसी सौहार्द बिगड़ना स्वाभाविक है, जो अति-चिंतनीय है. सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें."
मुसलमानों के खिलाफ फैल रही है नफरत
गौरतलब है कि देश में दिन-प्रतिदिन नफरत फैलती जा रही है. अगर कोई मुसलमान अपने घर या दफ्तर में नमाज पढ़ रहा है तो हिंदू संगठन उस पर भी बवाल मचा रहे हैं. देश में मस्जिदों को अवैध बताकर उन्हें गिराने की घटनाएं सामने आई हैं. वहीं, रमजान के महीने में भी मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान नहीं दी जा रही है. क्योंकि सरकार ने लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है.
अपने भतीजे को सभी पदों से हटाया
मायावती ने इससे पहले तीन मार्च को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया था. इसकी जानकारी मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी थी. उन्होंने कहा था कि आकाश आनंद को, उनके ससुर की तरह, पार्टी और मूवमेंट के हित में पार्टी से निष्कासित किया जाता है. एक दिन पहले ही रविवार को मायावती ने आकाश को नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सारे पदों से हटाया था.