Meerut: असलम-सद्दाम की चुनावी रंजिश में महलका गांव बना रणभूमि, फायरिंग में 5 घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2763437

Meerut: असलम-सद्दाम की चुनावी रंजिश में महलका गांव बना रणभूमि, फायरिंग में 5 घायल

Meerut Crime News: मेरठ के महलका गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब चुनावी रंजिश को लेकर एक ही समुदा के दो लोग भिड़ गए. इस खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच में जुट गई.

 

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Meerut News Today: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के फलावदा थाना क्षेत्र स्थित महलका गांव में रविवार (18 मई) को चुनावी तनाव ने हिंसक रूप ले लिया. दो गुटों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट, पथराव और फायरिंग में बदल गई. लाठी-डंडों का भी जमकर इस्तेमाल हुआ, जिससे गांव में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पा लिया. 

इस झगड़े में घायल लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने दोनों पक्षों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी लोगों की तलाश जारी है. सुरक्षा की दृष्टि से गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश

मिली जानकारी के मुताबिक, महलका गांव के असलम और सद्दाम के बीच प्रधानी चुनाव को लेकर लंबे समय से तनाव चला आ रहा था. यह विवाद उस समय हिंसक हो गया जब असलम अपने हथियारबंद साथियों के साथ कथित रूप से सद्दाम के घर पहुंच गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया.

दोनों पक्षों के बीच पहले गाली-गलौज हुई, फिर देखते ही देखते पथराव, मारपीट और फायरिंग शुरू हो गई. इस झड़प में सद्दाम, सलमान, बिलाल, वारिस और एक महिला को गोली लगने की जानकारी मिली है. गंभीर रूप से घायल सलमान को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना के बाद असलम पक्ष के कई लोग मौके से फरार हो गए है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते आनन फानन में पुलिस गांव में पहुंची और हालात को काबू में कर लिया. एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं और पुरानी रंजिश के चलते आमने-सामने आ गए. पुलिस ने एक पक्ष से छह और दूसरे से आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. मामले में बिलाल, शौकीन, शाह आलम और सद्दाम को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: इस्लाम में टैटू बनवाना क्यों नहीं है जायज, उलेमा ने बताई वजह

 

Trending news

;