Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2959546

MP News: चेहरा कुचला और झाड़ियों में फेंक दी लाश; दीपक ने की ज़िया की हत्या

Shahganj Murder News: मध्य प्रदेश के शाहगंज में दीपक नाम के एक शख्स ने ज़िया कुरैशी नाम की एक महिला की हत्या कर दी. दोनों रिलेशनशिप में थे और महिला शादी करने के लिए कह रही थी. जिससे परेशान होकर आरोपी ने यह कदम उठाया.

MP News: चेहरा कुचला और झाड़ियों में फेंक दी लाश; दीपक ने की ज़िया की हत्या

MP News: मध्य प्रदेश के शाहगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दीपक नाम के एक शख्स ने ज़िया नाम की एक महिला की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह शादी करने के लिए कह रही थी. मामला केवल इतना ही नहीं है, इस बेरहम शख्स ने उस महिला का चेहरा पत्थर से भी कुचला और उसकी लाश को झाड़ियों में फेंक दिया.

झाड़ियों से मिली लाश

9 अक्टूबर 2025 को महिला की लाश झाड़ियों से मिली. शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान थे और साथ ही गला घोटने के भी निशान दिखाई दे रहे थे. चेहरा कुचले जाने की वजह से पुलिस को शनाख्त में काफी दिक्कत हो रही थी. हालांकि, जांच के बाद सामने आया कि मरने वाली महिला का नाम ज़िया कुरैशी है. 

पुलिस को यक़ीन था कि महिला का चेहरा इसलिए कुचला गया ताकि उसकी पहचान उजागर न हो सके. सीधे तौर पर उसके आसपास वालों पर पुलिस का शक जा रहा था. पुलिस ने तफतीश की और कुछ ही घंटों में पूरा मामला सामने खुलकर आ गया.

Add Zee News as a Preferred Source

कुछ ही घंटों में सुलझा मामला

पता लगा कि जिया का दीपक उर्फ जस्सी के साथ प्रेम प्रसंग था. वह उससे प्यार करती थी और शादी करना चाहती थी. हालांकि दीपक के दिमाग में खुराफात चल रही थी और वह ज़िया से शादी नहीं करना चाहता था. महिला ने फोर्स किया तो दीपक को कुछ नहीं सूझा और ज़िया की हत्या कर दी.

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि ज़िया उस पर लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी. जिसकी वजह से उसने हत्या की और पहचान छिपाने के लिए उसने पीड़िता के चेहरे  को पत्थर से कुचल दिया. फिलहाल दीपक पुलिस की रिमांड में है और पुलिस ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश में है. आरोपी के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने इस हत्या की निंदा की है और कहा है कि अगर दीपक को शादी नहीं करनी थी तो महिला को प्रेम जाल में क्यों फंसाया और हत्या के अलावा कई और भी विकल्प हो सकते थे जिससे वह इस रिश्ते से बाहर आ सकता था. ये एक जघन्य अपराध है.

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news