Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2956014

Muzaffarnagar News: मुस्लिम के हाथ से मेहंदी लगवाना पाप; बुर्का पहनी लड़कियों को देख लगाए नारे

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में कई जगहों से मेहंदी को लेकर हिंदू संगठनों के हंगामे के मामले सामने आए हैं. अब मुज़फ्फरनगर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग महिलाओं नसीहत देते नजर आ रहे हैं.

Muzaffarnagar News: मुस्लिम के हाथ से मेहंदी लगवाना पाप; बुर्का पहनी लड़कियों को देख लगाए नारे

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ हिंदू संगठन के लोग मेहंदी लगवाने वाली महिलाओं से कहते नजर आ रहे हैं कि अपनी धर्म की महिलाओं से ही मेहंदी लगवाएं. पहले ये हिंदू संगठन मेहंदी लगाने को लव जिहाद और दूसरा नाम देते थे, लेकिन अब इन्हें मुस्लिम महिलाओं के जरिए मेहंदी लगवाने से भी आपत्ति होने लगी है.

हिंदुस्तान री हवा में नफरत घोलने की कोशिश!

सोशल मीडिया पर लोग इस हरत की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये हिंदुस्तान है, यहां एक दूसरे के त्यौहारों में शरीक होने का रिवाज सदियों से चला आ रहा है. ऐसी हरकत करना हिंदुस्ताान की फिज़ा में नफरत घोलने जैसा है.

अपना हाथ किसी मुस्लिम के हाथ में देना है गुनाह

वीडियो में कुछ बुर्का पहने महिलाएं, हिंदू समाज की औरतों के मेहंदी लगाती नजर आ रही हैं. इतने में ही पीछे से कुछ भगवा गमछा पहने लोगो आते हैं और 'मेहंदी जिहाद बंद करो' के नारे लगाने लगते हैं. मेहंदी लगाती महिलाएं रुक जाती हैं और इस दौरान ये धर्म के तथाकथित रखवाले औरतों से कहते हैं कि कोई भी मुस्लिम से मेहंदी न लगवाए. ये जो त्योहार है इसमें किसी मुस्लिम के हाथ में अपना हाथ देना किसी गुनाह से कम नहीं है. 

Add Zee News as a Preferred Source

इसके आगे वीडियो में मौजूद शख्स कहता है कि अपने भाइयों से बहनों से मेहंदी लगवाने में कोई हर्ज नहीं है. आगे वीडियो में और महिलाएं भी दिखती हैं, जिनसे भी ये शख्स इसी तरह की अपील करता दिखता है. साफ तौर पर यह एक मज़हब के आर्थिक बहिष्कार के तौर पर देखा जा सकता है.

क्रांति सेना नाम के संगठन का प्रोटेस्ट

मुसलमान मेहंदी कारीगरों के खिलाफ ये प्रोटेस्ट क्रांति सेना के जरिए निकाला गया था. ये लोग बाजारों में गश्त करते दिखाई दिए और हिंदू महिलाओं के मुस्लिम धर्म के मानने वालों ने मेहंदी न लगने के लिए कहते नजर आए.

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news