Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुस्लिम समाज की बैठक हुई और इसमें कई बड़े फैसले लिए गए. एक बड़ा फैसला ईद-उल-अज़हा को लेकर भी लिया गया. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
Muzaffarnagar News: स्थानीय खाला पार इलाके में हाजी बशीर के घर पर मुस्लिम समाज के जिम्मेदारान की एक अहम बैठक की गई. बैठक की सदारत मुफ्ती जुल्फिकार ने की, जबकि संचालन (निजामत) कारी खालिद बशीर ने किया. इस बैठक में अहम फैसले लिए घए और मुस्लिम समाज को मैसेज दिया गया.
बैठक में समाज और देश की भलाई से जुड़े कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए. सर्वसम्मति से पारित एक प्रमुख प्रस्ताव में कहा गया कि देश की आपसी एकता और भाईचारा हर हाल में कायम रहना चाहिए. इसके अलावा, आने वाली ईद-उल-अजहा के मौके पर प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से परहेज़ करने की अपील की गई, ताकि किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक भावनाएं आहत न हों.
एक दूसरे प्रस्ताव में महिलाओं के आत्मसम्मान और गरिमा की रक्षा पर ज़ोर दिया गया. साथ ही, समाज के सभी वर्गों से शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की गई, ताकि अगली पीढ़ी एक जागरूक और मजबूत समाज का निर्माण कर सके.
बैठक में कई प्रमुख धार्मिक, सामाजिक और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित रहे, जिनमें कारी गफरान, कारी शमीम, मौलाना अलाउद्दीन, मौलाना फसीह हैदर जैदी, मौलाना सैयद बाकिर काज़मी, तनवीर गोहर, नौशाद पहलवान, हसीब राणा, शहजाद अहमद, अब्दुल सत्तार, नौशाद कुरेशी, हाजी इनायत अली, हाजी गुलजार, हाजी तस्लीमुल्लाह, हाजी तस्लीम, हाजी जुल्फिकार एडवोकेट, बाबू आदिल, नदीम कुरेशी, जॉन मोहम्मद, महबूब आलम अंसारी एडवोकेट, हाजी सरफराज खान, मास्टर अख्तर खान, उस्मान मुत्तूली, अनीस कुरैशी, अकरम पहलवान, जमीरुद्दीन, हाजी हसीब कुरेशी, अब्दुल्ला, फरमान फिरोज, आफाक इलाही, अब्दुल गफ्फार और मोआतल आदि शामिल रहे.