Womens Day 2025: महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने राजीव गांधी को याद किया है. उन्होंने इस दौरान पंचायती राज का जिक्र किया है. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
)
Womens Day 2025: कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने शनिवार को इंटरनेशनल वुमेन्स डे के मौके पर अपनी शुभकामनाएं दीं और इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया. उन्होंने कहा,"मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की सभी महिलाओं को बधाई देती हूं."
शमा मोहम्मद ने कहा, "मैं इस दिन राजीव गांधी को याद करती हूं क्योंकि उन्होंने पंचायती राज में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण दिया था. हमने कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना भी लागू की है, जहां हम महिलाओं के खातों में 2000 रुपये भेजते हैं और यह तेलंगाना में भी मौजूद है. कांग्रेस ने महिलाओं के लिए जो वादे किए थे, वह उन्हें पूरा करती है."
कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. पार्टी ने कहा, "इंटरनेशनल वुमेन्स डे पर हम पूरे इतिहास में महिलाओं की ताकत, लचीलापन और नेतृत्व को सलाम करते हैं. हम समान अवसरों और प्रगति के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आइए हम सब मिलकर एक ऐसा भविष्य बनाएं जहां हर महिला सम्मान और स्वतंत्रता के साथ आगे बढ़े."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हर साल 8 मार्च को मनाए जाने वाले इंटरनेशनल वुमेन्स डे की पहली शाम पर अपने संदेश में देश भर की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति सचिवालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "इंटरनेशनल वुमेन्स डे के मौके पर, मैं सभी बहनों और बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं."
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिला शक्ति की उपलब्धियों और देश व समाज में उनके अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने का अवसर है। महिलाएं हमारे परिवार, समाज और राष्ट्र की नींव हैं। महिलाओं ने प्रतिकूलताओं और चुनौतियों का सामना करते हुए, विविध क्षेत्रों में सफलतापूर्वक अपनी पहचान बनाई है।"