जौनपुर में पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़, सलमान नामक तस्कर की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2762923

जौनपुर में पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़, सलमान नामक तस्कर की मौत

Uttar Pardesh News: जौनपुर इलाके में जौनपुर से पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सलमान नामक एक तस्कर मारा गया है और दो साथी घायल हुए है. पुलिस ने यह कार्रवाई गाड़ी चेकिंग के दौरान हुए एक सिपाही की मौत के बाद की है.  

 

 जौनपुर में पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़, सलमान नामक तस्कर की मौत

Uttar Pardesh News: उत्तर-प्रदेश के जौनपुर से पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ की खबर सामने आई है. इस मुठभेड़ में एक तस्कर की मौत और दो घायल हुए हैं. गाड़ी चेकिंग के दौरान एक सिपाही की मौत हुई थी, जिसके मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
 
शनिवार को गाड़ी चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने चंदवक थाने में तैनात सिपाही दुर्गेश सिंह को पिकअप वाहन से रौंद कर मार डाला है. सिपाही की मौत के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक तस्कर सलमान की मौत हुई और दो शख्स घायल हुए हैं. घायल तस्करों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पशु तस्करी की मिली खबर 
पुलिस ने बताया है कि शनिवार को खबर मिली थी कि एक संदिग्ध पिकअप वाहन, जिसमें अवैध रूप से पशु लदे हैं, वह चंदवक से आजमगढ़ की तरफ जा रहा है. इसके बाद चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ के पास थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने गाड़ी को रोकने के लिए रास्ते पर दो ट्रकों को खड़ा कर बैरिकेडिंग लगा दिए थे. कुछ देर बाद जब तेज़ रफ्तार में आ रही पिकअप गाड़ी को पुलिस ने देखा तो रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोका और सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया. 

सिपाही की मौत के बाद सख्त कार्रवाई 
पशु तस्करो ने तेज से बचकर निकलने के लिए पिकअप गाड़ी से किनारे खड़े सिपाही दुर्गेश सिंह को भी रौंद दिया. गंभीर तरह से घायल सिपाही को तुरंत वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोइलारी गांव के पास पशु तस्करों का पीछा किया, जहाँ पशु तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सलमान नामक तस्कर मारा गया और बाकी दो साथी घायल हुए है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार मुल्जिमों की तलाश जारी है. 

Trending news

;