इजराइल की जुल्म से हिला गाजा; भारी बमबारी से 97 हजार फिलिस्तीनी बेघर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2766028

इजराइल की जुल्म से हिला गाजा; भारी बमबारी से 97 हजार फिलिस्तीनी बेघर

Israel Attack on Gaza: बीते दो सालों से इजराइली सेना लगातार गाजा में मजलूम फिलिस्तीनियों पर जुल्म कर रही है. इजराइली हमलों में अब तक 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. हालिया चार दिनों में गाजा में 97 हजार लोग बेघर हो चुके हैं. 

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Palestinians Displaced in Gaza: इजराइली सेना लगातार गाजा में बमबारी कर रही है, जिसमें हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. इजराइल ने अब पूरे गाजा पर कब्जा करने का ऐलान किया है. यहूदी सेना की जुल्म से फिलिस्तीन के लोगों की स्थिति दयनीय है. गाजा की नाकेबंदी से वहां खाने पीने के सामान की किल्लत हो गई है, जिसकी वजह से लाखों महिलाएं, बच्चे और बूढ़े भूख प्यास से बेहाल हैं.

इजराइल के बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से गाजा पट्टी में बीते चार दिनों में 97 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी बेघर हो चुके हैं. यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) ने दी है. IOM ने कहा कि गाजा में लोगों का बेघर होना अब एक "लगातार चलने वाली स्थिति" बन चुकी है. गाजा की स्थिति और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की मजबूरी का अंदाजा IOM के सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है.

UN ने की ये मांग

IOM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा,"इंसानी मदद का इस्तेमाल लोगों को जबरन कहीं और भेजने के लिए कभी नहीं होना चाहिए." यूनाइटेड नेशन (UN) ने कहा कि वह अपने साझेदारों के साथ मिलकर गाजा के अंदर बेघर हुए लोगों की मदद के लिए तैयार है. उन्होंने तुरंत युद्धविराम और गाजा को सुरक्षित बनाने की अपील की, साथ ही मजलूम फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने की इजाजत देने की मांग की

इससे पहले इजराइल ने 2 मार्च से गाजा में सभी बॉर्डर क्रॉसिंग को बंद कर दिया है, जिससे गाजा में मानवीय संकट और गहरा हो  गया है. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आफिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि यहां की भूखमरी के संकट को टालने के लिए सीमित मात्रा में खाने-पीने की चीजें अंदर भेजने की इजाजत दी जाएगी. 

53 हजार से ज्यादा फिलिस्तनी की मौत

बता दें, 7 अक्टूबर 2023 से गाजा पर लगातार इजराइली हमले कर रहा है. इस हमले में अब तक 53 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इसी तरह इजराइली हमले में अब तक 1 लाख 21 हजार 398 लोग घायल हो चुके हैं, जबकि 1100 लोग लापता हैं. इजराइल सेना की लगातार कार्रवाई से गाजा में हालात बद से बदतर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: 'गरीब बच्चों का भविष्य छीन रही है सरकार...' UP में मदरसों पर एक्शन पर भड़कीं मायावती

 

Trending news

;