Pakistan Covid: पाकिस्तान में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में डॉक्टर्स ने खास एहतियात बरतने की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये बीमार लोगों के लिए काफी घातक हो सकता है.
Trending Photos
Pakistan Covid: कराची के एक बड़े अस्पताल में पिछले दो हफ्तों में कम से कम चार लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है. ये सभी लोग पहले से किसी ना किसी बीमारी से पीड़ित थे. एक्सपर्ट्स का कहना है कि शहर में गर्मी के मौसम के दौरान कोरोना मामलों में अचानक बढ़ोतरी हो रही है, जो नॉर्मल बात नहीं है. इन चारों लोगों की आगा खान यूनिवर्सिटी अस्पताल में हुई है.
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हाल के हफ्तों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रो. डॉ. सैयद फैसल महमूद, जो AKUH में इंफेक्शियस डिजीज के प्रोफेसर हैं, उन्होंने कहा,"पिछले दो से तीन हफ्तों में हमने COVID के मामलों में काफी इज़ाफा देखा है." उन्होंने बताया कि ये बढ़ोतरी उस वक्त हो रही है जब गर्मी चरम पर है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है.
COVID-19, जो SARS-CoV-2 वायरस से फैलता है, एक बहुत तेजी से फैलने वाली सांस की बीमारी है. आमतौर पर यह वायरस ठंड के मौसम में ज्यादा फैलता है क्योंकि लोग ज़्यादा समय घर के अंदर बिताते हैं और हवा में नमी कम होती है. लेकिन कराची में गर्मी के मौसम में इसका फैलना एक नॉर्मल बात नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पतालों में ज़्यादातर मरीज़ हल्के लक्षणों के साथ आ रहे हैं, जैसे कि गले में खराश, खांसी, बदन दर्द और बुखार. लेकिन बुज़ुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए यह वायरस अब भी खतरनाक है. गंभीर मामले ज़्यादातर बुज़ुर्गों (खासकर 65 साल से ऊपर) या जिनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर है, उनमें आ रहे हैं."
पाकिस्तान के डॉक्टर्स का कहना है कि अगर आप बुज़ुर्गों की देखभाल करते हैं और आप खुद बीमार महसूस कर रहे हैं, तो उनसे मिलने न जाएं, या कम से कम मास्क ज़रूर पहनें. खुद का ख्याल रखें. क्योंकि ये बुजुर्गों के लिए ज्यादा घातक साबित हो रहा है.